Travel Updates: देविका और आर्या को एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए विदेश जाना था, लेकिन ऐन मौके पर उन्हें पता चला कि उनके पास पासपोर्ट ही नहीं है. दोनों के लिए यह एक बड़ा झटका था क्योंकि उनके पास ज्यादा समय भी नहीं था. इस वजह से वह परेशान हो गए, लेकिन फिर उन्हें पता चला कि पासपोर्ट 48 घंटे के अंदर भी बनवाया जा सकता है. बस उसके लिए कुछ ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं.
ADVERTISEMENT
अगर आप भी विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अभी से पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दें, ताकि ऐन मौके पर परेशानी न हो! ऐसे में सवाल उठता है कि अगर आपको इमरजेंसी में पासपोर्ट चाहिए, तो क्या करें? इस आर्टिकल में हम आपको पासपोर्ट बनवाने की पूरी प्रक्रिया, जरूरी डॉक्युमेंट्स और "तत्काल पासपोर्ट" के जरिए फास्ट ट्रैक प्रोसेस के बारे में बताएंगे...
कैसे बनवाएं नया पासपोर्ट?
पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल (www.passportindia.gov.in) पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके बाद अपॉइंटमेंट लेकर नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) में वेरिफिकेशन कराना होगा.
पासपोर्ट के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स?
- आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ: बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र (DOB Proof) : 18 साल से कम उम्र के लिए अनिवार्य
- पुलिस वेरिफिकेशन के लिए लोकल रेफरेंस
अगर तुरंत पासपोर्ट चाहिए तो क्या करें?
देविका और आर्या की तरह अगर आपको जल्दी पासपोर्ट चाहिए, तो तत्काल पासपोर्ट सेवा सबसे अच्छा विकल्प है. यह प्रोसेस फास्ट ट्रैक होती है और 1 से 3 दिन के भीतर पासपोर्ट मिल सकता है.
Tatkal Passport के लिए जरूरी बातें
- ऑनलाइन आवेदन करते समय Tatkal ऑप्शन चुनें.
- तत्काल पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन बाद में होता है, जिससे प्रक्रिया तेज हो जाती है.
- इसके लिए अतिरिक्त चार्ज देना होता है (सामान्य पासपोर्ट से अधिक).
- डॉक्युमेंट्स पूरी तरह सही और वेरिफाइड होने चाहिए.
देविका और आर्या को कैसे मिला पासपोर्ट?
पासपोर्ट सेवा केंद्र के नियमों के मुताबिक, दोनों ने तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन किया और अगले ही दिन अपॉइंटमेंट लेकर PSK पहुंच गईं. वहां बायोमेट्रिक और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद उन्हें आवेदन अप्रूव कर दिया गया. 48 घंटे के भीतर उन्हें पासपोर्ट मिल गया और वे बिना किसी दिक्कत के विदेश यात्रा पर रवाना हो गईं.
पासपोर्ट जल्दी चाहिए तो ये करें!
जल्दी आवेदन करें: किसी भी ट्रैवल प्लान से पहले पासपोर्ट बनवा लें.
Tatkal सेवा का इस्तेमाल करें: इमरजेंसी में सबसे तेज तरीका यही है.
सभी डॉक्युमेंट्स तैयार रखें: सही डॉक्युमेंट से देरी नहीं होगी.
अपॉइंटमेंट समय पर लें: आवेदन के तुरंत बाद स्लॉट बुक करें.
पुलिस वेरिफिकेशन के लिए तैयार रहें: यह प्रोसेस फाइनल स्टेप होता है.
ये भी पढ़ें: अगर पैन और आधार लिंक नहीं किया तो क्या होगा? फायदे, नुकसान और जानिए लास्ट डेट!
ADVERTISEMENT