Tatkal Passport: विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट और वीजा जरूरी होते हैं, लेकिन क्या हो जब अचानक किसी को विदेश जाना पड़े? यही परेशानी हर्ष और नुकुल के सामने आई. हर्ष को अचानक अपने ऑफिस के काम से दुबई जाना था, जबकि नुकुल को एक इमरजेंसी मेडिकल कॉन्फ्रेंस के लिए लंदन जाना था. दोनों के पास पासपोर्ट नहीं था और सामान्य पासपोर्ट बनवाने में 20 से 45 दिन का समय लग जाता है. ऐसे में क्या करें? समाधान है – तत्काल पासपोर्ट (Tatkal Passport).
ADVERTISEMENT
क्या है Tatkal Passport और कैसे काम करता है?
तत्काल पासपोर्ट उन लोगों के लिए होता है जिन्हें बहुत कम समय में पासपोर्ट चाहिए. इसमें पहले पासपोर्ट जारी किया जाता है और पुलिस वेरिफिकेशन बाद में होता है. हर्ष और नुकुल ने भी इसी प्रक्रिया को अपनाया और बेहद कम समय में उन्हें पासपोर्ट मिल गया और वह विदेश जा पाए, तो अगली बात कि इसमें खर्च कितना आता है और यह कितने दिन में आपके घर पहुंच जाता है? आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया...
कितने दिन में बनता है तत्काल पासपोर्ट?
सामान्य पासपोर्ट में पुलिस वेरिफिकेशन पहले होता है और फिर पासपोर्ट जारी किया जाता है, लेकिन तत्काल पासपोर्ट में यह प्रक्रिया उलटी होती है. अगर आपका आवेदन Granted स्टेटस में है, तो तीसरे कामकाजी दिन पासपोर्ट डिस्पैच कर दिया जाता है. पूरी प्रक्रिया 7 से 14 दिनों के भीतर पूरी हो जाती है. हर्ष ने जैसे ही ऑनलाइन आवेदन किया, उन्हें तीन दिनों में पासपोर्ट मिलने की उम्मीद बंध गई. नुकुल ने भी बिना वक्त गंवाए तुरंत आवेदन किया.
तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करें?
हर्ष और नुकुल ने सरकार की mPassport Seva ऐप और पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल किया.
तत्काल पासपोर्ट के लिए की पूरी प्रोसेस जानिए
- पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करें.
- दो ऑप्शन दिखेंगे– फ्रेश और री-इशू. फ्रेश चुनें.
- Tatkal स्कीम को सेलेक्ट करें.
- ऑनलाइन फॉर्म भरें और अपलोड करें.
- पेमेंट करें और रसीद का प्रिंट लें.
- नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) पर अप्वॉइंटमेंट बुक करें.
- निर्धारित दिन पर दस्तावेजों के साथ PSK पर जाएं और वेरिफिकेशन कराएं.
जरूरी सवाल-जवाब के लिए यहां क्लिक करें...
तत्काल पासपोर्ट बनवाने में कितनी लगेगी फीस?
तत्काल पासपोर्ट दो तरह का बनता है. एक है 36 पेज वाला तत्काल पासपोर्ट, जिसकी फीस 3500 रुपये है. दूसरा है 60 पेज वाला पासपोर्ट, जिसके लिए 4000 रुपये लगते हैं. बच्चों और सीनियर सिटीजन को सामान्य पासपोर्ट में 10% छूट मिलती है, लेकिन तत्काल पासपोर्ट पर कोई रियायत नहीं है. हर्ष को 36 पेज वाला पासपोर्ट चाहिए था, जबकि नुकुल ने 60 पेज वाले पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था.
Aadhar Update: आधार में कौन से बदलाव ऑनलाइन होंगे और किनके लिए जाना पड़ेगा Aadhar सेंटर! जानिए
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जन्म प्रमाणपत्र
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक
अगर विदेश जाने की पड़ गई है जरूरत ताे घबराएं नहीं
हर्ष और नुकुल ने तुरंत अपने जरूरी डॉक्युमेंट्स इकट्ठे किए और अपॉइंटमेंट लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे. अगर अचानक विदेश जाने की जरूरत पड़ जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं. तत्काल पासपोर्ट की सुविधा से 7 से 14 दिनों के भीतर पासपोर्ट मिल सकता है. हर्ष और नुकुल ने सही समय पर यह विकल्प चुना और बिना किसी परेशानी के अपने-अपने काम के लिए विदेश जा सके.
ये भी पढ़ें: विदेश जाने की कर ली तैयारी, लेकिन नहीं है पासपोर्ट? जानिए कैसे मिलेगा नया Passport!
ADVERTISEMENT