Noida Viral News: नोएडा के एक ओयो होटल में ऐसा कांड हुआ कि पुलिस से लेकर पब्लिक तक सब हैरान हैं! 38 साल का सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश, 22 साल की गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रूम बुक करता है. लेकिन कुछ ही देर में उसकी जान चली जाती है. गर्लफ्रेंड बाहर आती है, चीखती है और कहती है. "मैं बाथरूम में थी, उमेश ने फांसी लगा ली!"
ADVERTISEMENT
लेकिन कहानी इतनी सीधी नहीं है। पुलिस ने जब तहकीकात शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. उमेश की गर्लफ्रेंड को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की बीबीए की स्टूडेंट है, नोएडा के एक कॉलेज में पढ़ती है. उमेश की फैमिली का आरोप है. लड़की उसे ब्लैकमेल कर रही थी, लाखों रुपए वसूल चुकी थी.
OYO होटल में हुआ बवाल
2 साल से दोनों रिश्ते में थे. उमेश अपनी पत्नी से तलाक की प्रक्रिया में था. उसी दौरान एक डेटिंग ऐप पर उसकी मुलाकात इस लड़की से हुई. 10 अप्रैल को दोनों सेक्टर-27 के ओयो होटल में गए. फिर कमरे में झगड़ा हुआ. लड़की का दावा है कि पालतू डॉग के इलाज को लेकर बहस हुई और तभी उमेश ने सुसाइड कर लिया. लेकिन मृतक के परिवार का दावा है- ये कोई सुसाइड नहीं, एक सोची-समझी साजिश थी!
परिजनों ने एक तीसरे शख्स की एंट्री की बात भी कही है, जो लड़की के साथ मिलकर उमेश को फंसा रहा था. नोएडा पुलिस ने केस दर्ज कर हर एंगल से जांच शुरू कर दी है. अब सच क्या है– ये तो जांच के बाद साफ होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर इस केस ने तूफान मचा दिया है!
तीसरे युवक की भी हुई केस में एंट्री
मृतक के परिवार का कहना था कि युवती उमेश से काफी मोटा पैसा वसूल चुकी थी. वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी. वह ज्यादा पैसे वसूलने का दबाव लगातार उसपर बना रही थी. पीड़ित परिवार का ये भी कहना है कि इस पूरी साजिश में युवती के साथ एक युवक भी था. इन दोनों ने मिलकर उमेश को फंसाया था.
बता दें कि नोएडा पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है. हाथरस के इंजीनियर उमेश का केस चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT