UP: शादी से एक दिन पहले दुल्हन ने कर डाली ऐसी डिमांड कि शॉक्ड रह गया उसका होने वाला दूल्हा

News Tak Desk

19 Dec 2024 (अपडेटेड: Dec 19 2024 6:35 PM)

ये पूरा मामला सहारनपुर के थाना जनकपुरी का है. इस इलाके के रहने वाले युवक की शादी 16 दिसंबर को पंजाब के लुधियाना की रहने वाली लड़की से तय हुई.

NewsTak

तस्वीर: AI

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

जब मामला पुलिस के सामने पहुंचा तो कहानी में आया नया पेंच.

point

पंजाब की लड़की का दावा सुन पुलिस दोनों पक्षों में कराने लगी समझौता.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक की धूमधाम से शादी होने वाली थी. शादी के एक दिन पहले लड़का और लड़की एक दूसरे से मिलने की योजना बनाते हैं. लड़का एक परिचित के मकान में रुकने का इंतजाम करता है और लड़की वहां आती है. फिर वो लड़के से कहती है- मुझे बीयर, गांजा और बकरे का मीट चाहिए. दूल्हा बनने वाला लड़का जब ये सब सुनता है तो उसके तो होश फाख्ता हो जाते हैं. इसके बाद वो और उसका परिवार थाने पहुंच जाते हैं. 

ये पूरा मामला सहारनपुर के थाना जनकपुरी का है. इस इलाके के रहने वाले युवक की शादी 16 दिसंबर को पंजाब के लुधियाना की रहने वाली लड़की से तय हुई. शादी से एक दिन पहले लड़की से मिलने के लिए लड़का प्लान बनाता है और उसे सहरानपुर बुलवाकर एक होटल में रुकवाता है. फिर लड़की उससे बीयर, गांजा और बकरे का मीट लाने को बोलती है. 

शादी तोड़ने की बनाई जाती है योजना 

इधर लड़का ये सारी बात अपने घरवालों को बताता है. घरवाले उसे फिर कॉल कर ये सारी बातें कॉल रिकॉर्डिंग पर लेने की बात करते हैं. लड़का ऐसा ही करता है. पहले तो लड़के की तरफ से दोबारा फोन आने पर लड़की को शंका होती है. वो पूछती है कि कोई और भी है क्या पास में. कॉल रिकॉर्ड तो नहीं कर रहे? इतनी देर क्यों लगा रहे हो सामान लाने में. मैं बीयर नहीं पीती...उल्टी हो जाती है. तुम गांजा और मीट ले आओ और जल्द आओ. कहीं मुझे फंसा तो नहीं रहे. ऐसी बातों वाला एक ऑडियो वायरल भी हो रहा है. 

कहानी में एक और पेंच 

बताया जा रहा है कि लुधियाना की इस लड़की से युवक पहले ही शादी कर चुका है. अब वो इससे पीछा छुड़ना चाहता है. इसलिए शादी की योजना बनाकर घरवालों को उसमें शामिल करके शादी तोड़ने की कहानी बना रहा है. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी एक भाभी सहारनपुर में रहती हैं और उन्होंने ही दोनों की शादी कराई है. पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझाइश की कोशिश कर रही है. 

इनपुट: राहुल कुमार

यह भी पढ़ें:  

पैसों की तंगी से सेक्स वर्कर बनीं टीचर और डॉक्टर्स, भारत के पड़ोसी देश में ये क्या चल रहा?
 

    follow google newsfollow whatsapp