सुहागरात में दूल्हा-दुल्हन की मौत के बाद औरैया की घटना ने भी उलझाया, एक लड़की के दो प्रेमी वाली कहानी आई सामने

Auraiya murder : यूपी के औरैया में पति की मौत की साजिश रचाने वाली दुल्हन ने हत्यारे को दिया था मुंह दिखाई में मिले पैसे. मर्डर प्लान को प्रेमी ने किया था ऑपरेट. दुल्हन ने दी थी लोकेशन की हर अपडेट.

NewsTak

तस्वीर: यूपी तक.

News Tak Desk

• 05:03 PM • 26 Mar 2025

follow google news

पिछले दिनों अयोध्या में सुहागरात की सुबह दूल्हा-दुल्हन की मौत के राज से पर्दा उठ नहीं पाया. इसी बीच मेरठ में पत्नी मुस्कान ने पति की सौरभ की हत्या प्रेमी साहिल शुक्ला की मदद से मार दिया. इस कहानी में अभी भी कई अपडेट आ रहे हैं जो कभी कहानी को कभी सुलझाते तो कभी उलझाते दिख रहे हैं. इसी बीच औरैया में नया कांड हो गया. 

Read more!

Ayodhya news: फर्स्ट नाइट में दूल्हा-दुल्हन की मौत पर आया एक अपडेट, चाची ने बताई अलग कहानी

औरैया के दिबियापुर के रहने वाले 21 साल के दिलीप की 5 मार्च को शादी हुई. 19 मार्च को ये गंभीर हालत में पलिया गांव के पास एक खेत में मिले. ग्रामीणों ने इन्हें देखा और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां जीवन और मौत से जूझते हुए 21 मार्च की रात में दिलीप ने दम तोड़ दिया. परिजनों में कोहराम मच गया. सभी की नजरें दिलीप की पत्नी प्रगति पर थी. बेचारी शादी के 15 दिन में ही विधवा हो गई. हाथों की मेहंदी के रंग अभी फीके नहीं पड़े और जिंदगी के रंग फीके हो गए. प्रगति चीख-चीखकर रो रही थी और परिजन उसे ढाढस बंधाने की हर संभव कोशिश कर रहे थे. 

किसी को क्या पता था कि इस चीख में प्रेमी के साथ सुनहरे का भविष्य प्रेम प्रलाप छुपा है. किसी को क्या पता था कि पति के शव पर रो रही पत्नी ने एक फिल्मी कहानी रची है जिसकी मुख्य पात्र वो खुद है. किसी को क्या पता था कि खनकती चूड़ियों से सूनी हो चुकी कलाई और सौंदर्य से धुले श्रृंगार के पीछे प्रेमी के नाम 16 श्रृंगार की तैयारी थी.

CCTV से कहानी में आया बड़ा टर्न 

दिलीप की शादी फफूंद निवासी प्रगति से 5 मार्च को धूमधाम से हुई थी. शादी के समय दोनों काफी खुश थे. परिवार खुशियों से झूम रहा था. खूबसूरत दुल्हन की मुंह दिखाई में परिजन पैसे लुटा रहे थे. प्रगति को मुंह दिखाई की रस्म में परिजन और रिश्तेदारों ने पैसे दिए जो कुल 1 लाख थे. किसी को क्या पता था कि इन पैसों से मौत की वो गोली खरीदी जाएगी जो दिलीप को हमेशा के लिए गहरी नींद में सुला देगी. 

दिलीप की मौत गोली लगने से हुई थी. पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की. जिस दिन दिलीप की हत्या हुई उसी दिन उसने रास्त से बड़े भाई संदीप को फोन किया था. दोपहर करीब डेढ़ बजे उसने घर लौटने की बात कही. पुलिस ने रास्ते पर लगे सीसीटीवी की जांच की. सीसीटीवी में दिलीप एक मोटरसाइकिल सवार के साथ कहीं जाते दिखा. पुलिस मोटरसाइकिल सवार तक पहुंची. ये था रामजी नागर. ये वही है जो गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद था. इसपर कई केस दर्ज हैं. पुलिस को इसके पास अनुराग यादव भी मिल गया. दोनों के पास से तमंचा भी मिल गया. जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी प्रगति के मायके वालों का पड़ोसी है अनुराग. अब पुलिस की शक की सुई प्रगति की तरफ घूमी. 

होली के पहले मायके चली गई थी पत्नी 

5 मार्च को शादी के बाद 6 को प्रगति की विदाई हुई और पति दिलीप के साथ वो ससुराल पहुंची थी. होली के पहले वो मायके चली गई. जब उसे पति की मौत की खबर मिली तो वो ससुराल आई थी. पुलिस मृतक दिलीप के घर पहुंची और पत्नी प्रगति को हिरासत में ले लिया. पूछताछ हुई तो प्रगति ने सब उगल दिया. 

होटल में रची साजिश, प्रेमी को भेजा लोकेशन 

पुलिस के मुताबिक प्रगति ने अपना गुनाह कबूल लिया. उसने बताया कि उसका और अनुराग का अफेयर 4 सालों से है. परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे. प्रगति की बड़ी बहन पारुल की शादी दिलीप के बड़े भाई से हुई थी. वो काफी खुश थी. दिलीप का परिवार संपन्न है. इनके पास 12 हाइड्रा और 10 क्रेन हैं. इनका बड़ा बिजनेस है. परिजनों ने प्रगति की शादी भी पारुल के देवर दिलीप से करा दी ताकि बेटी खुश रहे. वहीं बेटी के दिलो-दिमाग पर टैक्टर चालक अनुराग के प्यार का जुनूंन सवार था. शादी तय होते ही अनुराग बौखला गया. 

अनुराग के साथ शादी, पैसे-प्रॉपर्टी हड़पने का बनाया प्लान 

शादी से पहले प्रगति ने अनुराग को ढांढस दिया कि वो ये शादी केवल नाम के लिए कर रही है. दिलीप की हत्या के बाद उसकी प्रॉपर्टी और पैसे की मालकिन हो जाएगी. इसके बाद वो अनुराग से शादी कर लेगी. होली से पहले मायके गई और अनुराग से कानपुर-इटावा स्थित मंडी के पास एक होटल में मिली. यहां दोनों ने अनुराग की हत्या का फुल प्रूफ प्लान बनाया. कम्यूनिकेशन के लिए वॉट्सएप कॉल और वीडियो कॉल का इस्तेमाल किया. 

ऐसे हुई दिलीप की हत्या 

दिलीप 19 मार्च को कन्नौज के उमर्द के पास शाह नगर में हाइड्रा लेकर काम करवाने गया था. यहां से वो लौट रहा था. सहार थाना इलाके के पास एक होटल पर दिलीप रुका. यहां उसे कुछ बाइक सवार मिले. उन्होंने कहा कि उनकी कार गड्‌ढे में फंस गई है. उसे निकालना है. दिलीप को बाइक पर बैठाकर वहा दिखाने ले गए. होटल से 7 किमी दूर पलिया गांव के पास दिलीप गंभीर हालत में मिला. उसके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे और गोली लगी थी. इस पूरे मामले में प्रगति प्रेमी अनुराग को पति दिलीप की लोकेशन देती रही. जिससे हत्यारों को ट्रैक करने में आसानी हुई. 

प्रगति ने मुंह दिखाई के पैसे से दी थी सुपारी

हत्या की सुपारी उठाने वाले रामजी नागर ने 2 लाख रुपए की मांग की. प्रगति ने मुंह दिखाई में मिले एक लाख रुपए तुरंत दे दिए. बाकी 1 लाख का इंतजाम अनुराग ने किया था. 

मामले में आई नई कहानी 

दिलीप के भाई संदीप ने एक नई कहानी बताकर कहानी को और उलझा दिया. संदीप ने बताया कि दिलीप का प्रगति के घर आना-जाना था . चूंकि प्रगति की बड़ी बहन संदीप की पत्नी थी यानी दिलीप की भाभी. प्रगति भी दिलीप के घर आती-जाती थी. संदीप की मानें तो दोनों एक दूसरे को चाहते थे. एक बार दिलीप की शादी कहीं और तय हो रही थी तो दिलीप और प्रगति दोनों ने विरोध किया था. 

दिलीप कहता था- प्रगति से शादी नहीं हुई तो मर जाउंगा 

दिलीप के एक भाई अक्षय ने बताया कि वो कहता था- प्रगति से प्यार करता हूं. उससे शादी नहीं हुई तो मर जाउंगा. परिजनों ने शादी करा दी ताकि वो कोई गंभीर कदम न उठाए. बावजूद इसके भी उसकी जान चली ही गई. अब परिजन समझ नहीं पा रहे हैं कि प्रगति का अनराग के साथ कब अफेयर हुआ. क्या दिलीप को इसके बारे में पता नहीं था. 

यह भी पढ़ें: 

मेरठ: प्रेमी के कहने पर पति के सीने पर बैठ उसके टुकड़े करने वाली पत्नी के मां-पिता ने बताई उस रात की पूरी कहानी
 

    follow google newsfollow whatsapp