आगरा: पत्नी की हत्या कर तीन दिन तक शव के साथ रहा पति, 3 साल पहले हुई था Love मैरिज

आगरा के थाना नाई की मंडी क्षेत्र के सुंदर पाड़ा में पति शक्ति ने पार्वती की गला काटकर हत्या कर दी. मृतका पार्वती की हाथों की कलाई भी कटी हुई थी.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

• 07:58 PM • 01 Apr 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने न केवल पत्नी की बेरहमी से हत्या की बल्कि शव के साथ 3 दिनों तक घर में रहा. आरोपी की बहन जब घर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ. इधर मामला खुलने के बाद आरोपी फरार हो गया. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है. 

Read more!

आगरा के थाना नाई की मंडी क्षेत्र के सुंदर पाड़ा में पति शक्ति ने पार्वती की गला काटकर हत्या कर दी. मृतका पार्वती की हाथों की कलाई भी कटी हुई थी. हत्या के बाद पति शव को ठिकाने लगाने की कोशिश करता रहा. इसी बीच आरोपी की बहन का फोन आ गया. वो हड़बड़ा गया. इधर बहन घर पहुंची तो आरोपी भाई फरार हो गया. बहन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. 

मृतका शिवानी ने सुंदर पद के रहने वाले शक्ति सिंह से 3 साल पहले शादी की थी. शिवानी का मायका भोपाल में है. शिवानी के माता-पिता की 4 साल पहले भोपाल में ही निधन हो गया था. इसके बाद वह अपनी बड़ी बहन गीता के पास रहने के लिए आगरा आ गई.  आगरा में ही शिवानी की मुलाकात शक्ति से हुई. दोनों को प्रेम हो गया.

दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद शिवानी को पता चला कि शक्ति सिंह नशेड़ी है. शक्ति रोज नशा करने के बाद देर रात घर आता था. इसे लेकर दोनों में खूब झगड़ा होता था. माना जा रहा है कि लड़ाई के चलते शक्ति ने पत्नी की हत्या की है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 
 

यह भी पढ़ें: 

गोंडा: भूल गए मेरठ की मुस्कान वाला कांड, तुम्हे भी ड्रम में भर दूंगी...पति के इस आरोप पर आया पत्नी का रिएक्शन
 

    follow google newsfollow whatsapp