अलीगढ़: सास अनीता को लेकर भागने वाले दामाद राहुल के पुराने कारनामे खुले...ससुर ने खोली पोल!

Aligarh Saas Anita Damad Rahul Story: अलीगढ़ में अपनी शादी से पहले सास को भगा ले जाने वाले दामाद राहुल को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. जब वह घर से भागा, तब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वह ऐसा करेगा.

Aligarh News, Aligarh, Aligarh Saas Damad, Aligarh Viral News, Aligarh Viral, Aligarh Police, Aligarh Hindi News, UP News, UP Viral News, UP Tak, अलीगढ़, अलीगढ़ न्यूज, अलीगढ़ सास-दामाद, सास-दामाद लव स्टोरी, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी तक

UP News

NewsTak

16 Apr 2025 (अपडेटेड: 16 Apr 2025, 11:32 AM)

follow google news

Aligarh Saas Anita Damad Rahul Story: अलीगढ़ में अपनी शादी से पहले सास को भगा ले जाने वाले दामाद राहुल को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. जब वह घर से भागा, तब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वह ऐसा करेगा. लेकिन अब यह मामला सबकी जुबान पर है, और लोग उसके होने वाले ससुर को फोन करके पुरानी बातें बता रहे हैं.

Read more!

पहले भी कर चुका है ऐसा, दबे रहे मामले

अनीता देवी के पति जितेंद्र ने बताया कि अब राहुल की सच्चाई सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें फोन करके बताया है कि राहुल पहले भी दो औरतों को इसी तरह बहका कर ले गया था. लेकिन तब उसके परिवार ने मामले को दबा दिया, और कोई पुलिस में शिकायत नहीं हुई. इसलिए हमें उसकी असलियत पता नहीं चल पाई.

जितेंद्र ने कहा कि इस बार तो राहुल ने उनकी पत्नी अनिता देवी को ही फंसा लिया और घर से पैसे और गहने लेकर भाग गया. अब जब पुलिस में केस दर्ज हुआ है, तो कई लोग आगे आकर उसकी पोल खोल रहे हैं.

दोनों के फोन बंद, तलाश जारी

राहुल 8 अप्रैल की शाम को अनीता देवी को लेकर फरार हो गया था. जब घर वालों को पता चला कि दोनों गायब हैं और घर से पैसे और गहने भी ले गए हैं, तो उनके होश उड़ गए. दोनों के मोबाइल फोन भी तब से स्विच ऑफ हैं, जिससे उन्हें ढूंढने में मुश्किल हो रही है. जितेंद्र ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि वे दोनों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन मोबाइल बंद होने से उनकी जगह का पता लगाना मुश्किल है.

खुशियों की जगह मातम

परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है. जिस घर में कुछ दिनों बाद शादी की खुशियां मनाई जानी थीं, वहां अब उदासी छाई हुई है. रिश्तेदार, पड़ोसी और गांव के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. जितेंद्र कहते हैं, "हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी पत्नी हमारी बेटी के होने वाले पति के साथ भाग जाएगी. यह सिर्फ धोखा नहीं है, यह हमारे परिवार की इज्जत पर हमला है."

लोग खुद बता रहे हैं पुरानी बातें

जब यह मामला सामने आया, तो कई लोगों ने जितेंद्र और उनके परिवार को फोन करके राहुल के पुराने बर्ताव के बारे में बताया. किसी ने कहा कि राहुल पहले भी एक लड़की को भगा ले गया था, और कुछ महीनों बाद वापस आ गया. दूसरी बार भी उसने ऐसा ही किया, लेकिन दोनों बार उसके घर वालों ने किसी तरह समझौता करवा लिया. परिवार का कहना है कि अगर पहले ही उसके खिलाफ शिकायत हुई होती, तो शायद वह तीसरी बार ऐसा नहीं करता.

पुलिस की जांच जारी, अभी तक कोई सुराग नहीं

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिली है. राहुल और अनीता देवी दोनों के फोन बंद हैं, जिससे उनकी लोकेशन पता नहीं चल पा रही है. पुलिस अब राहुल के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है, ताकि पहले की घटनाओं के बारे में भी पता चल सके.

    follow google newsfollow whatsapp