Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से ठीक पहले दूल्हा बनने जा रहा राहुल अपनी होने वाली सास अनीता देवी को लेकर फरार हो गया. 6 अप्रैल को दोनों अचानक लापता हो गए थे, जिसके बाद से परिजन और पुलिस दोनों उनकी तलाश में जुटे थे. अब करीब 10 दिन बाद 16 अप्रैल को राहुल और अनीता देवी खुद अलीगढ़ के दादों थाने पहुंच गए और सरेंडर कर दिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए मडराक थाने भेजा जाएगा, जहां अनीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसके बाद दोनों के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे.
क्यों भागे थे राहुल और अनीता?
पुलिस की पूछताछ में सास अनीता देवी ने दामाद के साथ भागने का राज खोल दिया है. उसने पुलिस को जो कुछ बताया वह चौंकाने वाला है. उसने बताया कि वह अपने पति से बेहद परेशान थीं. उन पर घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं. अनीता ने पुलिस को बताया कि वह अब आगे का जीवन राहुल के साथ ही बिताना चाहती हैं.
वहीं राहुल ने बताया कि दोनों अलीगढ़ से निकलकर कासगंज, बरेली और फिर बिहार के मुजफ्फरपुर तक पहुंचे. यहां तक कि नेपाल बॉर्डर तक भी पहुंच गए थे. लेकिन वायरल हो रही खबरों और सोशल मीडिया के डर से वे खुद ही अलीगढ़ वापस लौट आए.
ये भी पढ़ें: 22 साल की गर्लफ्रेंड को OYO लेकर पहुंचा 38 साल का प्रेमी; ऐसा क्या हुआ कि प्रेमिका ही आई बाहर?
अब क्या बोले परिवार वाले?
राहुल की होने वाली दुल्हन शिवानी और उसके पिता ने अनीता देवी से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं. उनका कहना है कि अनीता ने पूरे परिवार की बेइज्जती की है और अब उनका उससे कोई संबंध नहीं रह गया है. यह मामला अब सिर्फ पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि सामाजिक चर्चा का विषय बन चुका है.
ADVERTISEMENT