दामाद को लेकर भागी सास अनीता देवी अचानक पहुंची थाने, अब पुलिस के सामने कर दी ये बड़ी जिद

Aligarh News: थाने में अनीता देवी पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं और थाने में फूट-फूटकर रो पड़ी. अनीता ने  बताया कि उसका पति लंबे समय से मारपीट और गाली-गलौच करता था. मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना झेलने के बाद उसने जिंदगी में सुकून की तलाश की. इस बीच जब बेटी की शादी राहुल से तय हुई, तो फोन पर बातचीत शुरू हो गई.

सास जिद पर अड़ गई कि दामाद के साथ ही रहूंगी.

सास जिद पर अड़ गई कि दामाद के साथ ही रहूंगी.

न्यूज तक

16 Apr 2025 (अपडेटेड: 17 Apr 2025, 01:08 PM)

follow google news

Aligarh Sas-Damad News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आया ये मामला सुनकर हर कोई हैरान है. जिस मां ने अपनी बेटी की शादी तय की थी, वही सास अनीता देवी अपनी ही बेटी के होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई. अब जब दोनों वापस लौटे हैं, तो थाने में जो राज खुले हैं, उसने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया है. अब अनीता देवी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस के सामने फूट-फूट कर रो पड़ती है. साथ ही अब सास अनीता जिद नर अड़ गई है कि वह अब दामाद राहुल के साथ ही रहेगी. जब उससे पूछा गया कि  

Read more!

सास बोली- पति कहता था राहुल के साथ भाग जा..!

थाने में अनीता देवी पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं और थाने में फूट-फूटकर रो पड़ी. अनीता ने  बताया कि उसका पति लंबे समय से मारपीट और गाली-गलौच करता था. मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना झेलने के बाद उसने जिंदगी में सुकून की तलाश की. इस बीच जब बेटी की शादी राहुल से तय हुई, तो फोन पर बातचीत शुरू हुई और यही रिश्ता आगे बढ़ता चला गया.

अनीता देवी ने बताया कि जब वह राहुल से बात करती थी, तो बेटी शक करती और ताने मारती. पति भी राहुल का नाम लेकर झगड़े करता और उसे धमकाता कि "राहुल के साथ ही भाग जा" और सपना ने आखिरकार वही कर डाला.

सास अनिता देवी थाने में रो पड़ी, देखिए वीडियो

बिहार से नेपाल तक... फिर कर दिया सरेंडर

राहुल ने बताया कि सपना पहले अलीगढ़ से कासगंज पहुंचीं, फिर दोनों बरेली होते हुए मुज़फ्फरपुर (बिहार) गए. यहां से नेपाल बॉर्डर तक पहुंचे. लेकिन जब मोबाइल पर देखा कि उनकी खबर हर जगह वायरल हो चुकी है, तो डर के चलते दोनों ने लौटने का फैसला किया. मथुरा के गया कट पर उतरकर निजी गाड़ी से दादों थाने पहुंच गए.

सास अनीता देवी बोली- अब राहुल के साथ रहूंगी 

थाने में अनीता देवी ने साफ कह दिया कि अब वह राहुल के साथ ही रहना चाहती हैं. उन्होंने पति पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अब उसके पास लौटने का कोई सवाल ही नहीं उठता. इस पूरी बातचीत का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सास अनीता देवी ने कहा- अब दामाद राहुल के साथ रहूंगी.

    follow google newsfollow whatsapp