Ayodhya News: अयोध्या में एक नवविवाहित जोड़े की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. शादी के महज 24 घंटे बाद ही दूल्हा-दुल्हन अपने घर के कमरे में मृत पाए गए, जिससे परिवार शादी की खुशियां भी ठीक से नहीं मना पाया और मातम छा गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक की छानबीन में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.
ADVERTISEMENT
7 मार्च को प्रदीप और शिवानी की शादी धूमधाम से हुई थी। 8 मार्च को दुल्हन के रूप में शिवानी अपने ससुराल पहुंची. 9 मार्च को रिसेप्शन का आयोजन तय था, लेकिन इससे पहले ही एक ऐसा हादसा हुआ जिसने परिवार को झकझोर कर रख दिया.
8 मार्च की रात प्रदीप और शिवानी अपने कमरे में गए, लेकिन अगली सुबह जब दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को चिंता हुई. दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का नजारा बेहद डरावना था. बेड पर शिवानी की lifeless body पड़ी थी, जबकि प्रदीप का शव फंदे से लटक रहा था.
आखिर उस रात क्या हुआ?
अब सवाल उठता है कि शादी के 24 घंटे के भीतर ऐसा क्या हुआ कि दोनों की जान चली गई? पुलिस की शुरुआती जांच में किसी बाहरी व्यक्ति के कमरे में आने के सबूत नहीं मिले हैं. जांच अधिकारियों को शक है कि प्रदीप ने पहले शिवानी की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली.
मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अब प्रदीप के मोबाइल की कॉल डिटेल और सोशल मीडिया चैट की जांच कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे कुछ अहम सुराग हाथ लग सकते हैं, जिससे इस मौत की मिस्ट्री सुलझ सके.
परिवार कर रहा है न्याय की मांग
हैरानी की बात यह है कि यह शादी पूरी तरह से पारिवारिक सहमति से हुई थी. उनकी शादी में कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की गई. दोनों परिवार इस रिश्ते से खुश थे, फिर भी यह दुखद घटना क्यों घटी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है. दुल्हन और दूल्हे दोनों के परिवार इस घटना से सदमे में हैं और पुलिस से जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं.
फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. क्या यह मामला हत्या और आत्महत्या का है, या इसके पीछे कोई और राज छिपा है? यह रहस्य अभी भी बरकरार है.
ADVERTISEMENT