शादी के पहले ही दिन सुहागरात के बाद पति-पत्नी की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. दोनों के शव एक ही चिता पर पंचतत्व में विलीन हो गए, लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब भी बरकरार है. फर्स्ट नाइट को आया वह मैसेज क्या था, जिसने इस त्रासदी को जन्म दिया और प्रदीप और शिवानी दोनों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक प्रदीप ने अपने ही मोबाइल पर कोई मैसेज भेजा था. आशंका है कि उसने अपनी पत्नी शिवानी पर किसी अन्य व्यक्ति से संबंध रखने का आरोप लगाया होगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि प्रदीप ने पहले शिवानी का गला दबा दिया और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया. हालांकि, पुलिस अब भी इस एंगल की पुष्टि करने में जुटी है.
वीडियो मैसेजिंग का नया खुलासा
सूत्रों की मानें तो इस घटना के पीछे वीडियो मैसेजिंग का एक एंगल भी सामने आया है. सवाल यह उठ रहा है कि जब दोनों कमरे के अंदर थे, तब प्रदीप को वह मैसेज कैसे मिला और किसने भेजा? क्या यह कोई सोची-समझी साजिश थी या फिर केवल एक गलतफहमी का परिणाम? पुलिस अब मोबाइल रिकॉर्ड्स और चैट हिस्ट्री की जांच कर रही है. इसके जरिए मौत के रहस्य को सुलझाया जा सके.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस दर्दनाक घटना के बाद मृतका शिवानी के 75 वर्षीय दादा करिया प्रसाद की तबीयत बिगड़ गई है. वहीं, शिवानी के पिता मंटू राम पिछले 20 वर्षों से दिल्ली में मजदूरी करते आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि शिवानी अपने परिवार की लाडली थी और सिलाई का काम करके अपने माता-पिता का सहारा बनी हुई थी.
पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा
कैंट थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी. पुलिस ने प्रदीप के मोबाइल का कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) हासिल कर लिया है और हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है. इस रहस्यमयी मौत का सच क्या है, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. लेकिन एक बात तय है, जो भी हुआ, उसने पूरे परिवार और इलाके को सदमे में डाल दिया है.
ADVERTISEMENT