सुहागरात को आखिर क्या हुआ कि अयोध्या के प्रदीप-शिवानी सुबह कमरे में मिले मृत, परिवार-पुलिस सब हैरान!

Ayodhya Wedding Night Turns Tragic: परिवार के अनुसार, पहली रात में दोनों अपने कमरे में सोने चले गए थे. लेकिन सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. जब खिड़की तोड़ी गई, तो अंदर का नजारा देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई.

अयोध्या के प्रदीप और शिवानी की मौत का रहस्य गहराया.

अयोध्या के प्रदीप और शिवानी की मौत का रहस्य गहराया.

न्यूज तक

11 Mar 2025 (अपडेटेड: 11 Mar 2025, 12:25 PM)

follow google news

Ayodhya News: अयोध्या के रामपथ पर रामजन्मभूमि से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर एक नवविवाहित जोड़े की पहली की रात को रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और दूल्हे के डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे लोग हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो सुहागरात के दिन ही दोनों की जिंदगी खत्म हो गई.

Read more!

शहर के सहादतगंज स्थित मुरावन गांव के रहने वाले 22 वर्षीय प्रदीप कुमार की शादी 7 मार्च को खंडासा की रहने वाली शिवानी से हुई थी. 8 मार्च को वह अपनी नवविवाहिता को अपने घर लेकर आए और 10 मार्च को प्रीतिभोज का आयोजन तय था. लेकिन 9 मार्च की सुबह जो दृश्य घरवालों और पुलिस ने देखा उसे देखकर सभी हैरान रह गए.

सुबह कमरे की खिड़की तोड़ी तो अंदर का नजारा देख गश खा गए परिजन

परिवार के अनुसार, पहली रात में दोनों अपने कमरे में सोने चले गए थे. लेकिन सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. जब खिड़की तोड़ी गई, तो अंदर का नजारा देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. कमरे में शिवानी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी, जबकि प्रदीप का शव पंखे से लटका हुआ था.

क्या हो सकती है वजह?

परिजनों और स्थानीय लोगों के लिए यह समझना मुश्किल हो रहा है कि आखिर दोनों ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि, कुछ संभावित कारणों पर चर्चा हो रही है...

मोबाइल फोन और रहस्यमयी मैसेज: पुलिस को संदेह है कि रात में मोबाइल पर कोई संदेश या फोटो आया होगा, जिसके बाद यह घटना घटी होगी.

अनबन या कोई अप्रत्याशित घटना: कुछ लोग मान रहे हैं कि हो सकता है किसी बहस के दौरान प्रदीप ने गुस्से में शिवानी का गला दबा दिया हो, जिससे उसकी मौत हो गई. फिर घबराकर उसने खुद भी आत्महत्या कर ली.

पारिवारिक या सामाजिक दबाव: यह भी संभावना जताई जा रही है कि शादी से पहले या बाद में किसी पारिवारिक या सामाजिक दबाव की वजह से यह घटना हुई हो.

शादी से मौत तक... एक अनसुलझी मिस्ट्री

शादी में प्रदीप और शिवानी दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे. स्टेज पर तस्वीरें, दूल्हे का डांस और दोस्तों के साथ हंसी-मजाक यह लग ही नहीं रहा था कि वह किसी मानसिक तनाव में थे. परिवार भी यही कह रहा है कि शादी के दिन तक सबकुछ सामान्य था. फिर अचानक यह कदम क्यों उठाया गया, यह बड़ा सवाल बना हुआ है?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो सकता है खुलासा

फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है. फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर समाज के उन अनदेखे दबावों की ओर इशारा किया है, जिनके चलते युवा ऐसे घातक निर्णय लेने पर मजबूर हो जाते हैं, यह एक दुखद घटना है, जो कई सवाल छोड़ गई है. आखिर क्या वजह थी, जिससे सात जन्मों का वादा एक ही रात में टूट गया? 

    follow google newsfollow whatsapp