Bareilly News:उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अजीब वाकया सामने आया है. यहां एक दूल्हा काफी देर बाद जयमाल स्टेज पर पहुंचा. इधर दुल्हन उसका इंतजार करती रही. वहां पहुंचने के बाद दूल्हे ने दुल्हन की बेस्ट फ्रेंड के गले में वरमाला पहना दी. इसके बाद तो बवाल मच गया. इधर दुल्हन शर्मिंदा होकर ये सब देख रही थी. उसे गुस्सा भी आ रहा था.
ADVERTISEMENT
दूल्हा यहीं नहीं रुका. उसने दुल्हन की फ्रेंड के गले से माला निकाला और बगल में खड़े एक युवक को पहना दी. इधर माहौल गरम होता देख उसने युवक के गले से माला निकाली और एक बुजुर्ग को पहना दिया. इसके बाद दुल्हन का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उसने सबके सामने दूल्हे के गाल पर एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया. इसके बाद तो शादी ही टूट गई.
ये है पूरा मामला
ये मामला बरेली के नौगवा भगवंतपुर गांव का है. कुरलिया पुलिस थाना इलाके में ये शादी में 26 साल का दूल्हा बारात लेकर आया. यहां स्टेज पर दुल्हन काफी समय हाथों में माला लेकर दूल्हे का इंतजार करती रही. इधर दूल्हा अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पीता रहा. काफी देर बाद दूल्हा रविंद्र कुमार जयमाला स्टेज पर पहुंचा. स्टेज के सामने करीब 50 मेहमान कुर्सी लगाए बैठे थे. म्यूजिक के बीच अब सभी वरमाला की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच दूल्हा स्टेज पर पहुंचा और दुल्हन की बेस्ट फ्रेंड के गले में वरमाला डाल दी.
दूल्हे की हरकत पर मचा बवाल
दूल्हे की इस करतूत पर सबसे पहले दुल्हन ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद तो बारातियों पर घरातियों ने धावा बोल दिया. कुर्सियां फेंकी गईं और खाने का सामान की एक दूसरे पर फेंका-फेंकी मच गई. इधर घर के बड़े-बुजुर्ग मामला शांत कराने पर अड़े रहे. दुल्हन शादी को राजी नहीं थी. आखिरकार मामला थाने में पहुंचा.
दहेज कम मिला तो की ऐसी हरकत
दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि दूल्हे पक्ष ने भारी-भरकम दहेज की मांग की थी. दहेज उनकी मांग के मुताबिक नहीं मिला तो दूल्हे ने शराब पीकर ऐसी हरकत जानबूझकर की ताकि वे दुल्हन और उसके परिवार वालों को शर्मिंदा कर सके. आरोप यह भी लगाया कि दूल्हे पक्ष ने कई बातें छुपाई और झूठ बोलकर रिश्ता तय किया. पुलिस ने दूल्हे का मेडिकल कराया गया. मेडिकल में दूल्हे के शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसके खिलाफ दहेज अधिनियम में केस दर्ज किया गया है.
इनपुट: कृष्ण गोपाल राज.
यह भी पढ़ें:
महाकुंभ में ये क्या हो रहा? नहाती-कपड़े बदलती महिलाओं के चुपके से वीडियो रिकॉर्ड कर ऑनलाइन बेच रहे !
ADVERTISEMENT