उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) में 5000 महिला कंडक्टरों की संविदा आधार पर भर्ती की जाएगी. यह निर्णय प्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षित और स्थायी रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगा.
ADVERTISEMENT
गृह जनपद में ही मिलेगी नियुक्ति
सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि चयनित महिला अभ्यर्थियों को उनके ही गृह जिले में नियुक्त किया जाएगा. इस फैसले से महिलाओं को न सिर्फ अपने परिवार के पास काम करने का अवसर मिलेगा, बल्कि यह उन्हें एक सुरक्षित और सहयोगी कार्य वातावरण भी प्रदान करेगा. इससे महिलाओं को पारिवारिक और पेशेवर जीवन के बीच बेहतर संतुलन बनाने में मदद मिलेगी.
वेतन और कार्य की शर्तें
चयनित महिला संविदा परिचालकों को परिवहन निगम द्वारा तय की गई पारिश्रमिक दरों के अनुसार वेतन मिलेगा. इसके अलावा, उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं और कार्य की अनुकूल परिस्थितियां भी प्रदान की जाएंगी, जिससे वे सम्मानजनक और सुरक्षित माहौल में कार्य कर सकें.
रोजगार मेले की तारीखें: 08 से 17 अप्रैल 2025
भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. इच्छुक महिलाएं इन मेलों में सीधे भाग लेकर मौके पर ही आवेदन और प्राथमिक प्रक्रिया पूरी कर सकेंगी:
- 08 अप्रैल 2025: गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी
- 11 अप्रैल 2025: मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़
- 15 अप्रैल 2025: सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज
- 17 अप्रैल 2025: नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
इच्छुक महिला उम्मीदवार यहां क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. दस्तावेज़ों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जाएगा, जिससे प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक और सुगम बनाया गया है.
प्रशिक्षण और कौशल विकास की विशेष व्यवस्था
सरकार चयनित अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत प्रशिक्षण दिलाएगी. यदि किसी विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता पाई गई, तो परिवहन निगम स्वयं उसकी व्यवस्था करेगा. प्रशिक्षण से जुड़ी समस्त लागत सरकार द्वारा वहन की जाएगी.
ये भी पढ़िए: मथुरा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की काली करतूत, लड़कियों की फीते से लंबाई नापकर करता ये काम
ADVERTISEMENT