बृजभूषण सिंह ने पोते के लिए खरीदा भगवा रंग का चॉपर? पूर्व सांसद के नए हेलीकॉप्टर की जमकर चर्चा

जहां एक तरफ लोग अपनी गाड़ियों का काफिला बढ़ाते हुए नजर आते हैं. वहीं, चर्चित पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हेलीकॉप्टर का काफिला बढ़ा रहे हैं. उनके यहां एक और नया हेलीकॉप्टर आया है. पहले से बृजभूषण सिंह के पास एक काले रंग का हेलीकॉप्टर था. बताया जा रहा है कि दूसरा हेलीकॉप्टर अपने पोते के लिए खरीदा है.

बृजभूषण शरण सिंह का नया हेलीकॉप्टर चर्चा में है.

बृजभूषण शरण सिंह का नया हेलीकॉप्टर चर्चा में है.

सुमित पांडेय

02 Mar 2025 (अपडेटेड: 02 Mar 2025, 01:47 PM)

follow google news

जहां एक तरफ लोग अपनी गाड़ियों का काफिला बढ़ाते हुए नजर आते हैं. वही चर्चित पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हेलीकॉप्टर का काफिला बढ़ा रहे हैं. उनके यहां एक और नया हेलीकॉप्टर आया है. पहले से बृजभूषण सिंह के पास एक काले रंग का हेलीकॉप्टर था. उनके नवाबगंज विष्णोहरपुर आवास के परिसर में अब भगवा कलर का नया 5 सीटर हेलीकॉप्टर भी आ गया है. जिसकी बाकायदा मंत्रोच्चार से पूजा भी हुआ, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

Read more!

हालांकि यह हेलीकॉप्टर किसके नाम से है. लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा इस बात की हो रही है कि पांच सीटर इस हेलीकॉप्टर को बृजभूषण सिंह ने अपने पोते को तोहफे में दिया है. वायरल वीडियो में वह अपने पोते को हेलीकॉप्टर के पास लेकर आते हुए दिखाई दे रहे हैं और हेलीकॉप्टर की पूजा के बाद उसे बैठने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं. इन सबके बीच बृजभूषण सिंह का दूसरा हेलीकॉप्टर चर्चा में बना हुआ है. 

वायरल हो रहा हेलीकॉप्टर का वीडियो...

भगवा रंग का पांच सीटर हेलीकॉप्टर आया

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नए हेलीकॉप्टर आने की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी. वैसे ही लोग उनके घर के आसपास जुट गए. हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास फूल-मालाओं के साथ उनके विश्नोहरपुर निवास पहुंच गए, जहां उन्होंने हेलीकॉप्टर का विधिवत पूजा-पाठ किया. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने इसमें बैठकर उड़ान भी भरी. जब हेलीकॉप्टर दोबारा विश्नोहरपुर पहुंचा, तो समर्थकों में उत्साह देखते ही बना. लोग फोटो खींच रहे थे. 

बृजभूषण सिंह इतनी कमाई कहां से?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह 54 स्कूल और कॉलेजों के भी मालिक हैं. ये सभी शिक्षण संस्थान देवीपाटन मंडल के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जिलों में स्थित हैं, जहां से उन्हें अच्छी आमदनी होती है. इसके साथ ही बृजभूषण के बेटे करण भूषण सिंह की संपत्ति भी करोड़ों में है. 

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, करण के पास 4.37 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 43.71 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. यानी कुल मिलाकर उनकी संपत्ति 47 करोड़ रुपये आंकी गई है. उनके पास 6 लग्जरी गाड़ियां और 3 महंगे हथियार हैं. गाड़ियों और हथियारों का शौक बृजभूषण शरण सिंह को भी है. वह भी कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं.

    follow google newsfollow whatsapp