संभल में होली का त्योहार और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. संभल के दबंग सीओ अनुज चौधरी भी होली के दिन पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे. आपको बदा दें कि सीओ अनुज चौधरी संभल हिंसा और होली-जुमे को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चाओं में बने हुए थे. इसे लेकर कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे थे तो कुछ उनके विरोध.
ADVERTISEMENT
संभल पुलिस ने खेली होली
होली के अगले दिन यानी आज संभल पुलिस होली खेल रही है. इस दौरान यहां एडिशनल एसपी ऑफिस में रंगों का उत्सव देखने को मिला. वहीं, संभल सीओ अनुज चौधरी भी अपने साथी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ होली खेलते हुए नजर आए. होली के मौके पर सीओ अनुज चौधरी और संभल एसपी श्रीशचंद्र का अलग ही अंदाज देखने को मिला. होली के गानों पर अनुज चौधरी जमकर ठुमके लगते हुए करते नजर आए. इस दौरान क्या जावन क्या अधिकारी सभी एक साथ मिलकर होली खेल रहे थे.
जमकर हो रहा है नाच-गाना
होली के जश्न के लिए एक तालाबनुमा गड्ढे में रंग डाला गया है. जिसमें सीओ अनुज चौधरी अन्य पुलिसकर्मी जमकर होली खेल रहे हैं. इस दौरान यहां नाच गाना भी चल रहा है. इसी बीच कोई अनुज चौधरी को गोद में उठा रहा है तो कोई उन्हें डांस करने को कह रहा है.
पहलवान रह चुके
आपको बता दें कि संभल सीओ अनुज चौधरी पहलवान भी रहे हैं. वह अर्जुन अवॉर्डी हैं और भारत का ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनकी गिनती देश के शीर्ष पहलवानों में होती है.
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT