UP News: बरेली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्हा उस सच्चाई से रूबरू हुआ, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी. दरअसल, सुहागरात के दिन दुल्हन ने पति से शारीरिक संबंध बनाने से साफ इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी तक दे डाली. मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है और जांच की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ADVERTISEMENT
शादी की पहली रात विवाद
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की शादी 25 जनवरी को हुई थी. युवक ने बताया कि सुहागरात के दिन जब वह अपनी पत्नी के पास गया, तो उसने साफ मना कर दिया. इतना ही नहीं, उसने धमकाते हुए कहा कि अगर उसने जबरदस्ती की कोशिश की, तो वह जहर खा लेगी और पूरे परिवार को बलात्कार व छेड़छाड़ जैसे झूठे मामलों में फंसा देगी. हैरानी की बात यह थी कि दुल्हन ने अपने प्रेमी का जिक्र करते हुए कहा कि वह उसी के साथ रहना चाहती है.
प्रेमी के साथ पहले भी भाग चुकी थी दुल्हन
पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी का पहले से ही अपने मोहल्ले के एक युवक से प्रेम संबंध था. वह उससे मिलने के लिए एक बार घर से भी भाग चुकी थी. परिजनों ने जबरदस्ती उसकी शादी करा दी, लेकिन शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी को नहीं भूल पाई. पति ने जब इस बारे में परिवार को बताया, तो ससुराल वालों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की. जवाब में उसने आत्महत्या की धमकी दी और कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी.
पत्नी और मायके वालों से मिली धमकियां
युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि पत्नी के मायके वाले आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. उन्होंने उसे और उसके परिवार को गालियां दीं और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. पति का आरोप है कि उसके पिता को छेड़खानी के फर्जी मामले में जेल भिजवाने की बात तक कही गई. उसकी मां दिल की मरीज हैं और पिछले ढाई महीने से पूरा परिवार तनाव में जी रहा है. पत्नी फोन पर रिश्तेदारों को धमकाती है और कहती है कि अगर पति ने साथ रहने का दबाव डाला, तो वह आत्महत्या कर लेगी और सारा इल्जाम उसी पर मढ़ देगी.
पुलिस ने शुरू की जांच
युवक की शिकायत पर बारादरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है. वहीं, पीड़ित युवक का कहना है कि वह इस शादी से छुटकारा चाहता है, लेकिन पत्नी और उसके मायके वाले उसे लगातार परेशान कर रहे हैं. दुल्हन ने तलाक की मांग की है, लेकिन साथ में धमकी दी है कि इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे. युवक ने पुलिस से सुरक्षा और इंसाफ की मांग की है.
ADVERTISEMENT