उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक पति ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पति का आरोप है कि पत्नी उसे मेरठ की मुस्कान कांड की याद दिला रही है. वो कह रही है कि भूल गए मेरठ की मुस्कान वाला कांड. छत पर ड्रम और सीमेंट दोनों है. काटकर उसी में भरवा दूंगी. पति के इस आरोप पर पत्नी का का कहना है कि वो झूठ बोल रहा है. उसने ऐसा कतई नहीं कहा है. पति ने कोतवाली नगर थाने में इस संबंध में तहरीर भी दी है. इसके साथ ही एक सीसीटीवी फुटेज के अलावा पत्नी का एक लेटर भी दिया है.
ADVERTISEMENT
पति का दावा है कि पत्नी का उसके एक रिश्तेदार के साथ शारीरिक संबंध हैं. पत्नी उसके साथ ही रहना चाहती है. वो पति की जमीन-मकान सब हड़पना चाहती है. इस साजिश में उसका कथित प्रेमी जो रिश्तेदार है वो भी शामिल है. पत्नी इन सारे आरोपों को खारिज कर रही है और वो पति को झूठा साबित कर रही है. इधर पति का कहना है कि उसके पास एविडेंस हैं. ये न होते तो कोई मानने को तैयार नहीं होता कि पत्नी ऐसी कर रही है.
वाइपर से मारा और इसी को बड़ा बना दिया गया
पत्नी माया मौर्या ने कहा कि मैंने दो बार वाइपर से क्या मार दिया वही सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया और उसे बड़ा बना दिया गया. बोल रहे हैं कि मैं ड्रम में भरने का कहा रही हूं. 8 साल हो गए मैंने कुछ नहीं किया. माया ने कहा कि वो अपनी मां और सासू मां के पास बैठी थी तभी पति धर्मेंद्र कुशवाहा आए और बुरी तरह से पीटने लगे. इतना पीटा कि कपड़े में ही शौच हो गया.
पति का आरोप- रिश्तेदार को दिलाया घर का कॉन्ट्रैक्ट
पति धर्मेंद्र कशवाहा का आरोप है कि इन्होंने तीन गाड़ियां पत्नी के नाम पर खरीदी हैं. इससे होने वाली अर्निंग भी पत्नी के पास जाता है. पत्नी के कहने पर जमीन लेकर मकान बनवाने लगा. पत्नी ने कहा कि उसकी भाभी का भाई कॉन्ट्रैक्ट है. ऐसे में मैंने उसे ही घर का ठेका दे दिया. मकान-बनते-बनते पत्नी के साथ उसका अफेयर हो गया.
पत्नी को रिश्तेदार के साथ अपत्तिजनक हाल में देखा
पति का आरोप है कि पत्नी को रिश्तेदार के साथ संबंध बनाते देखा. दोनों उल्टा भड़क गए और पीटने लग गए. पत्नी अब साथ नहीं रहना चाहती है. ऐसे में कोर्ट में तलाक का केस भी चल रहा है.
पति का साली के साथ संबंध
इधर पत्नी का आरोप है कि पति का उसकी छोटी बहन यानी साली के साथ संबंध है. इसलिए वो विवाद कर रहा है और तलाक लेकर साली के साथ ही रहना चाह रहा है. वो सरकारी नौकरी करता है. यूपी सरकार में जेई है. उसके पास पैसे हैं.
गौरतलब है कि गोंडा में एक सरकारी विभाग में जूनियर इंजीनियर पद पर कार्यरत झांसी निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा ने बस्ती निवासिनी माया मौर्या से 2016 में प्रेम विवाह किया था. अब दोनों एक दूसरे पर विवाहेतर संबंध का आरोप लगा रहे हैं. पत्नी भी मारपीट का आरोप लगा रही है और पति भी. पति ने मारपीट के सबूत के रूप में सीसीटीवी पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
यहां देखिए पति-पत्नी के आरोप-प्रत्यारोप
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT