आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत

ललित यादव

27 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 27 2024 8:26 AM)

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की मौत हो गई. सभी डॉक्टर पीजी के छात्र थे और एक शादी समारोह से लौट रहे थे. हादसे में एक अन्य डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुआ.

accident

accident

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की मौत हो गई. सभी डॉक्टर पीजी के छात्र थे और एक शादी समारोह से लौट रहे थे. हादसे में एक अन्य डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है.  

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा बुधवार सुबह करीब 3 बजे कन्नौज के तिर्वा इलाके में हुआ. जानकारी के अनुसार, तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो कार लखनऊ से आगरा की ओर जा रही थी. रास्ते में गाड़ी डिवाइडर से टकराई और दूसरी लेन में जा पहुंची, जहां सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही पांच डॉक्टरों की जान चली गई.  

हादसे के शिकार बने डॉक्टर 

1- अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा (29), निवासी आगरा (मृतक)
2- संतोष कुमार मौर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य, निवासी भदोही (मृतक)
3- अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल, निवासी कन्नौज (मृतक)
4- नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार, बरेली (मृतक)
5- एक की पहचान नहीं हो पाई है.
6- जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह, निवासी मुरादाबाद (घायल)  

प्रशासन की प्रतिक्रिया

तिर्वा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी पाल ने बताया कि हादसे के बाद यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) की एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल लाया गया. इनमें से पांच को मृत घोषित किया गया, जबकि एक का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी डॉक्टर लखनऊ में एक शादी में शामिल होने के बाद सैफई लौट रहे थे. रास्ते में यह दुर्घटना हो गई.

    follow google newsfollow whatsapp