उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने देशभर में सभी को हिला कर रख दिया था. अब ऐसा ही एक और मामला फिर सामने आया है. ये घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा की बताई जा रही है. यहां एक पति-पत्नी के झगड़े के दौरान महिला ने अपने पति को मेरठ हत्याकांड जैसी वारदात करने धमकी दे डाली. आरोप है कि महिला ने बहस के दौरान अपने पति से कहा कि "मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी." इसके बाद से इस घटना का वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले में अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक,धर्मेंद्र कुशवाहा मूल रूप से झांसी का रहने वाला है और इस समय गोंडा में जल निगम में जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद पर कार्यरत है. धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी माया मौर्य पर आरोप लगाया है कि उसने धर्मेंद्र के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी है.
पति का मेरी छोटी बहन से संबंध है-पत्नी
धर्मेंद्र कुशवाहा के अनुसार बस्ती जिले की रहने वाली माया मौर्या और उन्होंने 2016 में प्रेम विवाह किया था. धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के सुखमय जीवन के लिए तीन लग्जरी वाहन भी खरीदे थे. लेकिन फिर भी उनकी पत्नी आए दिन उनके साथ मारपीट करती है. जबकि पत्नी ने पति के आरोपों को नकारते हुए बताया कि पति का मेरी छोटी बहन से संबंध है. मुझे तलाक देकर उससे शादी करना चाहता है. दंपत्ति के एक बेटी है. पति का दावा है कि कोर्ट में पहले से ही तलाक का केस चल रहा है.
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा
माया के पति धर्मेंद्र ने दावा किया कि उनकी पत्नी ने अपने रिश्तेदार से संबंध बनाए थे. धर्मेंद्र कहा कि दोनों को खुद उन्होंने आपत्तिजनक हालत देखा था. जब धर्मेंद्र ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई.
'ड्रम में भरने' की दी धमकी
धर्मेंद्र ने आरोप है कि उनकी पत्नी माया उनसे मारपीट कर रही है और उन्हें मार कर 'नीले ड्रम में भर देने' की धमकी दे रही है. धर्मेंद्र का कहना है कि इसकी तहरीर उन्हीने कोतवाली नगर में दी है. उन्होंने दावा है कि उन्होंने पहले भी पत्नी के खिलाफ 2 मुकदमा दर्ज करवाए हैं.
ये भी पढ़िए: नोएडा में घर पर बन रही थी पोर्न वीडियोज...गुप्त वेबकैम स्टूडियो में होती थी शूटिंग, ED ने डाली रेड
ADVERTISEMENT