5 बजे तक एक्शन नहीं लिया तो...आगरा में करणी सेना का बवाल, सपा सांसद पर कार्रवाई की मांग!

Karni Sena Protest: आगरा में आज (शनिवार) करणी सेना की 'स्वाभिमान रैली' को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राणा सांगा की जयंती पर यह सभा एतमादपुर के गढ़ी रामी गांव में हो रही है.

NewsTak

NewsTak

• 04:47 PM • 12 Apr 2025

follow google news

Karni Sena Protest: आगरा में आज (शनिवार) करणी सेना की 'स्वाभिमान रैली' को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राणा सांगा की जयंती पर यह सभा एतमादपुर के गढ़ी रामी गांव में हो रही है. समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर एक बयान दिया था, जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया है. करणी सेना ने साफ कह दिया है कि अगर सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे उनके घर तक मार्च करेंगे.

Read more!

शाम 5 बजे तक की डेडलाइन

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर आज शाम 5 बजे तक सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया, तो करणी सेना के लोग आगरा में उनके घर की ओर कूच करेंगे. इस रैली में शामिल होने के लिए कल रात से ही अलग-अलग जिलों और शहरों से लोग आने लगे थे. रैली के लिए करीब 50 हजार वर्ग मीटर का मैदान तैयार किया गया है और हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. हैरानी की बात यह है कि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी करणी सेना की इस रैली में शामिल होने के लिए आगरा पहुंचे हैं.

सांसद बोले- जान को खतरा

इस बीच, सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा है कि हर किसी को विरोध करने का हक है, लेकिन करणी सेना का तरीका अराजकता भरा है. उन्होंने कहा कि करणी सेना का अराजकता का ये तरीका PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पर हमला है. सुमन ने यह भी कहा कि उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है, इसलिए उन्होंने राज्यसभा के उपसभापति को सुरक्षा के लिए पत्र लिखा था. पुलिस को भी लगता है कि उनकी हत्या हो सकती है, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी गई है.

सुखदेव सिंह की पत्नी ने दी चेतावनी

राजस्थान से मृतक करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की पत्नी भी इस आयोजन में पहुंचीं. उन्होंने रामजीलाल सुमन को चैलेंज करते हुए कहा कि उसके लिए करणी सेना के कुछ सेवक ही काफी हैं, इतना बड़ा आयोजन जरूरी नहीं है. लोकसभा में पहुंचते ही उसे इसका सबक मिल जाना चाहिए था, लेकिन जल्द ही हमारा कोई साथी उसे ऐसा सबक सिखाएगा कि वह दोबारा राणा सांगा पर कोई टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं करेगा.

पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर जवान

पुलिस किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एडीसीपी संजीव त्यागी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अब तक 1300 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं. रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की एक कंपनी, पीएसी की आठ कंपनियां और उत्तर प्रदेश पुलिस के बड़ी संख्या में जवान और अधिकारी सभा स्थल से लेकर सुमन के घर तक के पूरे रास्ते पर तैनात किए गए हैं. पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया है और सात थाना क्षेत्रों की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस लगातार गश्त कर रही है. जवानों को अतिरिक्त लाठियां और हेलमेट दिए गए हैं, और सुरक्षा वाहनों पर लोहे की जालियां लगाई गई हैं.

पहले भी हुआ था बवाल

गौरतलब है कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद से ही विवाद चल रहा है. इससे पहले 26 मार्च को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सुमन के घर पर प्रदर्शन किया था और तोड़फोड़ की थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल थे. इस घटना को लेकर 27 मार्च को आगरा के हरिपर्वत थाने में हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे.

    follow google newsfollow whatsapp