उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक महिला ने थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि उसका साथ न ससुराल वाले दे रहे हैं और न ही मायके वाले. महिला अकेली और असहाय पड़ गई है. उसने बताया कि उसका पति नशे की गोली खिलाकर रात में जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश करता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उसने मामले में जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
महिला ने बताया कि उसका मायका आगरा में है. उसकी शादी राजस्थान के धौलपुर जिले में 19 नवंबर 2019 को हुई थी. महिला का आरोप है कि पति और ससुराल वाले उसके साथ अक्सर मारपीट करते हैं. वे इनसे बचने के लिए मायके गई पर उन्होंने साथ देने की बजाय वापस ससुराल भेज दिया. महिला ने बताया कि पति कहता है- अगर ये मेरी नहीं है तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा. इसे जान से मार दूंगा. महिला ने थाने में रोते हुए कहा कि उसका साथ न तो ससुराल वाले दे रहे हैं और न ही मायके वाले. वो बिल्कुल अकेली पड़ गई है.
पति नशे की गोली खिलाकर करता है जबरदस्ती
महिला का आरोप है कि पति उसे रात में नशे की गोली खिलाकर उसके हाथ-पांव बांध देता है. उसके बाद उसके साथ जबरदस्ती करता है. मना करने पर मारपीट करता है. महिला ने बताया कि 14 फरवरी को ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर लोहे के सरिए से पीटा. महिला ने बताया कि वो जैसे-तैसे वहां से बचकर भाग सकी.
थाना प्रभारी पूनम रानी ने मौखिक तौर पर बताया कि फिलहाल महिला की शिकायत पर पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच हो रही है.
इनपुट: अरविंद शर्मा
यह भी पढ़ें:
पत्नी का शादी में डांस करना पति को नहीं भाया, आधी रात हुआ वो जो किसी ने सपने में भी सोचा न था
ADVERTISEMENT