उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां एक युवक को अपनी मामी से प्यार हो गया. जब मामा को भांजे को मामा की इस हरकत के बारे में पता चला तो, युवक ने मामा की हत्या कर दी. आरोपी युवक ने इस घटना को हादसा दिखाने की पूरी कोशिश की, जिससे वो पकड़ा न जा सके. लेकिन, पुलिस ने उसे आखिरकार अरेस्ट कर लिया है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार ये घटना काैशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव की बताई जा रही है. मामले का पता तब चला जब शुक्रवार की सुबह एक पेड़ के नीचे खून से लथपथ बॉडी मिली. जांच में मृतक का नाम महेन्द्र प्रजापति उर्फ छोटू (28) बताया गया.
ऐसे हुई मृतक की पहचान
वहीं, मृतक की पहचान एक पिकअप वाहन के नंबर से हुई, जो बाॅडी के नजदीक थी. पुलिस ने इस वारदात की जांच शुरू की और मृतक महेन्द्र के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और लोकेशन का रिकार्ड निकलवाया. इसमें तीन संदिग्ध आकाश, रोहित और विजय भारतीय के नाम निकलकर सामने आए. पुलिस ने इन तीनों को मनौरी पुलिया के पास से अरेस्ट कर लिया.
दो बार भागा था मामी को
इस दौरान जब इनसे पुलिस ने पूछताछ की तो हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई. इसमें से मुख्य आरोपी आकाश ने कहा कि महेन्द्र उसका सगा मामा था. उसने बताया कि वो अपनी मामी से प्यार करता था. आकाश ने ये भी स्वीकार किया कि वह पहले दो बार अपनी मामी को लेकर घर से भाग चुका था. इस कारण घर में भारी भी हंगामा हुआ था. मामला पंचायत तक पहुंच गया, जहां मामा महेन्द्र ने आकाश को सबके सामने डांट लगाकर उसे अपमानित किया था. यही बात आकाश के दिल में बदले की भावना पैदा कर गई.
ऐसे रची हत्या की साजिश
गुरुवार की रात आकाश ने अपने चचेरे भाई रोहित और दोस्त विजय के साथ मिलकर मामा को रास्ते से हटाने की साजिश रची. तीनों ने महेन्द्र को सुनसान जगह पर बुलाया और उसके सर पर हमला कर, उसे जान से मर दिया. इसके बाद उन्होंने इस घटना को हादसा बताने के लिए बॉडी को सड़क के किनारे पर फेंक दिया.
हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों से मृतक महेन्द्र का मोबाइल, खून से लथपथ कपड़े और हत्या के दौरान इस्तेमाल की बाइक बरामद की है. सीओ सतेंद्र तिवारी के मुताबिक 'हत्या वाली जगह से एक पिकअप का नंबर मिला, जिससे मामले की कड़ी जुड़ी. मोबाइल सर्विलांस की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई और फिर गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.'
ये भी पढ़िए: भतीजे फरमान संग रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, पति ने टोका तो...', गाजियाबाद में हैरान करने वाला मामला
ADVERTISEMENT