उत्तर प्रदेश में दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां दिनदहाड़े गोली मारकर एक पत्रकार की हत्या कर दी गई. मृतक का नाम राघवेंद्र वाजपेयी है और वे सीतापुर के महोली में दैनिक जागरण के पत्रकार थे.

NewsTak

News Tak Desk

• 03:04 PM • 09 Mar 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां दिनदहाड़े गोली मारकर एक पत्रकार की हत्या कर दी गई.  मृतक का नाम राघवेंद्र वाजपेयी है और वे सीतापुर के महोली में दैनिक जागरण के पत्रकार थे. राघवेंद्र की बॉडी लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हेमपुर नेरी के पास मिली. बताया जा रहा है कि पत्रकार को कई गोलियां मारी गई, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पत्रकार की हत्या से इलाके में  दहशत का माहौल है.

Read more!

खबरों को लेकर बनाया गया निशाना!

बताया जा रहा है कि राघवेंद्र की बॉडी सीतापुर के एमिलिया थाना क्षेत्र के हेमपुर नेरी में पड़ी मिली. लोग इसे हादसा समझ कर उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जानकारी दी कि उन्हें कई गोली मारी गई है. इसके बाद राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया. आपको बता दें कि मरने वाले पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी, दैनिक जागरण में महोली तहसील से संवाददाता थे. अब उनकी हत्या के बाद इलाके में चर्चाएं हैं कि उन्हें कुछ खबरों को लेकर निशाना बनाया गया है. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं, इलाके के लोग और पत्रकार अपने साथी की हत्या को लेकर काफी गुस्से में हैं. फिलहाल अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

दोपहर में गोली मारी गई गोली

पुलिस के मुताबिक, राघवेंद्र वाजपेयी को एक फोन आया था जिसके बाद अपने घर से निकले थे. उन्हें सीतापुर की ओर आने पर हेमपुर नेरी के पास दोपहर करीब सवा तीन बजे गोली मारी गई. फिलहाल मामले में इमलिया, महोली और कोतवाली पुलिस के साथ ही सर्विलांस और एसओजी टीम को भी घटना के खुलासे को लेकर एक्टिव कर दिया गया है. बता दें कि हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है.  

ये भी पढ़ें: संभल CO अनुज चौधरी के बयान का CM योगी ने किया समर्थन, कहा- 'पहलवान हैं, पहलवानों की तरह बोलेगा..'

 

    follow google newsfollow whatsapp