Kannauj: कन्नौज जिले में बीती रात एक दुखद सड़क हादसा हो गया. बालाजी मंदिर से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खाई में जा गिरी और पलट गई. इस हादसे में 55 लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की जान चली गई. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
यह घटना शनिवार देर रात करीब 10:15 बजे कन्नौज के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई. बस में सवार सभी यात्री सिद्धार्थनगर और नेपाल के निवासी थे, जो बालाजी मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे. अचानक टायर फटने से बस का संतुलन बिगड़ गया और खाई में जा गिरी. हादसे के बाद बस में सवार लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई.
तत्काल राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बस में करीब 60-70 लोग सवार थे. राहत कार्य में यूपीडा और पुलिस ने मिलकर तेजी दिखाई. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है.
इस हादसे में 55 लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें से 3-4 की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और टायर फटने को प्राथमिक कारण माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT