Kanpur Viral News: यूपी के कानपुर में एक ज्वेलर्स ने अपने दुकान के प्रमोशन के लिए अनोखी तरकीब निकाली. उसने एक एनाउंसमेंट किया और उसकी ज्वैलरी शॉप के बाहर महिलाओं और लोगों की भारी भीड़ जुट गई, लोगों ने उसकी दुकान को घेर लिया. दुकान के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए, फिर जो कहानी सामने आई, उसे जान हर कोई चौंक गया...
ADVERTISEMENT
दरअसल, ज्वैलरी शॉप के मालिक ने ऐलान किया कि जो भी उसकी ज्वैलरी की दुकान की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर और वायरल करेगा, उसे सोने की कील दी जाएगी. दुकानदार के इस ऐलान के बाद दुकान पर सैकड़ों महिलाओं, बुजुर्गों और युवकों की भीड़ जुट गई. लोग अपने-अपने मोबाइल पर दुकानदार को रील दिखाने लगे और सोने की कील लेने लगे.
रील के बदले कील देने का आइडिया हिट
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले अनिल निगम की चित्रांश ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है. दुकान मालिक ने अपनी दुकान का प्रचार करने के लिए एक अनोखा और नया तरीका निकाला. उन्होंने प्रचार किया कि जो मेरी दुकान की रील बनाकर उसको सोशल मीडिया पर साझा करेगा, दुकान के नाम से बने पेज को सोशल मीडिया पर फॉलो करेगा... वह दुकान पर आकर अपने फोन पर शेयर और फॉलो का अकाउंट चेक कराके दुकान से एक सोने की कील फ्री में ले सकता है.
देखिए ज्वैलर्स शॉप के बाहर जुटी भीड़
दुकान की रील बनाने की मची होड़
ये जानकारी आग की तरफ फैली और देखते ही देखते महिलाओं में दुकान पहुंचने की होड़ लग गई. महिलाएं अपने बेटों और बेटियों के साथ दुकान पर मोबाइल लेकर पहुंची और दुकान की रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने लगी. इसी के साथ दुकान का पेज भी फॉलो करने लगीं.
आलम ये था कि फ्री की सोने की कील लिए के लिए कई युवक भी दुकान में पहुंच गए और रील बनाने लगे. यहां तक की कई बुजुर्ग महिलाएं भी अपने नाती-पोतों के साथ दुकान पर पहुंचीं और रील बनवाने लगीं. दुकान के बाहर जमकर भीड़ हो गई. हर आदमी दुकान की रेल बनाकर उसको सोशल मीडिया पर शेयर करने लगा.
रील दिखाई तो मिली सोने की कील
जिस-जिसने रील बनाकर ज्वैलरी शॉप वाले को दिखाया, दुकान मालिक की तरफ से उसे सोने की कील दी गई. दुकान मालिक अनिल निगम का कहना है कि लोग दुकान के प्रचार के लिए कई तरीके अपनाते हैं. मगर मैंने ये तरीका अपनाया. हमने उन सभी को 1-1 सोने की कील दी है.
ADVERTISEMENT