Karni Sena Attacks SP MP Ramji Lal Suman Residence: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के एक बयान के बाद करणी सेना ने उनके खिलाफ आक्रोश जताया. यूपी के आगरा में उनके आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन किया, जिससे पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गई. इस संघर्ष में एक इंस्पेक्टर घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
करणी सेना का उग्र विरोध
सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान से करणी सेना में भारी गुस्सा था. बुधवार दोपहर, बड़ी संख्या में करणी सेना के समर्थक उनके आवास के बाहर इकट्ठा हुए और जोरदार नारेबाजी करने लगे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल पहले से ही तैनात था, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने जबरन अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे स्थिति और बिगड़ गई.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष
जब प्रदर्शनकारियों ने सांसद के घर के बाहर लगे गेट को तोड़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों पक्षों में बहस बढ़ गई, जो जल्द ही झड़प में बदल गई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. लाठीचार्ज के दौरान अफरा-तफरी मच गई और कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं, वहीं इंस्पेक्टर हरीश पर्वत समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
क्या था विवाद का कारण?
मामला तब भड़का जब सोशल मीडिया पर रामजीलाल सुमन का एक कथित वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी के खिलाफ बाबर को भारत बुलाया था और इसे उन्होंने 'गद्दार' करार दिया. इस बयान से करणी सेना के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे.
माहौल अभी भी तनावपूर्ण
पुलिस प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में रखने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है. अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है.
ADVERTISEMENT