बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी इन दिनों खूब चाचाओं में हैं. इसकी वजह है उनका एक मासूम बच्ची की जान बचाना. उन्होंने न सिर्फ बच्ची को नया जीवन दिया, बल्कि उसको उसकी मां से भी मिलवाया. इस सब की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके दी, जो अबब सोशल मिडिया वायरल है. यूजर्स उनके इस इस काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
नशेड़ी को पकड़ा गई थी मां
दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है. यहां एक 8 माह की मासूम अपनी मां से बिछड़ गई. जानकारी के अनुसार गुफरान नाम की एक महिला बिहार अपने मायके जा रही थी. उसे आगे का सफर तय करने के लिए बरेली से दूसरी ट्रेन पकड़नी थी. इस बीच उसकी बच्ची भूख से रोने लगी. दूध लाने के लिए उसने बच्ची को रेलवे प्लेटफार्म पर बैठे एक नशेड़ी को पकड़ने के लिए दे दिया.लेकिन वह बहुत देर तक नहीं लौटी. नशेड़ी बच्ची की मां के इंतजार में आधा घंटा प्लेटफार्म बैठा रहा.
खंडहर में मिली बच्ची
जब गुफरान वापस नहीं आई तो नशेड़ी बच्ची को लेकर चौपुला के पास रेलवे लाइन किनारे बने पुराने खंडहर में छोड़कर भाग गया. इस खंडहर के पास ही खुशबू पाटनी का घर था. ऐसे में, उनकी मां को आसपास से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. उन्होंने इसकी जानकारी खुशबू को दी.
सेना की पूर्व मेजर खुशबू पाटनी बच्चे की आवज सुनकर खंडहर तक पहुंची. इस दौरान उन्हाेंने देखा कि एक नन्हीं सी बच्ची मिट्टी में लथपथ पड़ी रो रही है. उन्होंने बच्ची को उठाया और उसे अपने घर लेकर गई. खुशबू ने बच्ची को दूध पिलाया के साथ ही नए कपड़े पहनाए.
अस्पताल में करवाया इलाज
इसके बाद खुशबू ने तुरंत इसकी जानकारी सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव दी. बच्ची को चाइल्डलाइन की मदद से जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया. मामले में कोतवाली पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए माइक से बच्ची के बारे में अनाउंसमेंट करवाया और आसपास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पुलिस जांच में सामने आया है कि मां अपनी बच्ची से रेलवे स्टेशन पर बिछड़ गई थी.
रेलवे स्टेशन पर तलाशती रही मां
वहीं दूसरी तरफ गुफरान रेवले स्टेशन पर ही अपनी बच्ची की तलाश करती रही. वो मदद के लिए जीआरपी के पास भी गई, लेकिन वहां से कोई सहायता नहीं मिली. आखिकार थक-हार कर कोतवाली पहुंची. बाद में बच्ची इनायत को पुलिस स्टेशन पर देखा तो वो फूट-फूट कर रो पड़ी. इसके बाद पुलिस ने चाइल्ड लाइन ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर बच्ची को मां के हवाले कर दिया. इसी दौरान खुशबू पाटनी भी जीआरपी थाने में मौजूद रहीं.
सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
आपको बता दें कि खुशबू पाटनी ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर इंस्टाग्राम पर कई वीडियो भी पोस्ट किए . इसमें वह बच्ची को दूध पिलाती हुई दिख रही है. साथ ही उन्होंने बच्ची के भविष्य के बारे में भी चिंता जाहिर की.
ये भी पढ़िए: Noida में पढ़ाई कर रही उन्नति के साथ पार्टी वाली रात ऐसा क्या हुआ कि 21वीं मंजिल से नीचे जा गिरी
ADVERTISEMENT