महाकुंभ: यूट्यूबर पर चिमटा लेकर भड़के हठयोगी की गजब की कहानी सामने आई

Prayagraj Kumbh Mela: भड़के बाबा ने चिमटे से यूट्यूबर के सवालों का जमकर जवाब दिया. यूट्यूबर जान बचाकर भागते हुए और वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंसते नजर आए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा.

NewsTak

तस्वीर: सोशल मीडिया.

बृजेश उपाध्याय

13 Jan 2025 (अपडेटेड: 15 Jan 2025, 08:18 PM)

follow google news

Chimta Baba: तीर्थों के राजा प्रयागराज की पावन धरती पर अद्भुत संयोग से लबरेज महाकुंभ का आगाज सोमवार को पौष पूर्णिमा स्नान से हो गया. इस मौके पर ऐसे नजारे दिख जो दुनिया ने देखे और इस अद्भुत आयोजन पर आह्लादित हुए. इसी बीच वीडियो भी वायरल हुए जो सोशल मीडिया पर छाए रहे. इनके से एक है हठयोगी बाबा की धुलाई का अंदाज. दरअसल पिछले 9 सालों से अपना एक हाथ उठाए हठयोग में लीन बाबा महाकाल गिरी के पास एक यूट्यूबर इंटरव्यू के लिए पहुंचा. फिर उसने कुछ ऐसा सवाल कर दिया कि बाबा भड़क गए. 

Read more!

भड़के बाबा ने चिमटे से यूट्यूबर के सवालों का जमकर जवाब दिया. यूट्यूबर जान बचाकर भागते हुए और वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंसते नजर आए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा. अब सवाल ये है कि 9 सालों से हठ करने वाले ये बाबा कौन हैं? क्यों ऐसा हठ कर रहे हैं? क्या है इसके पीछे का दर्शन? ऐसे कई सवाल लोगों के जेहन में हैं. यूपी तक पहुंचा बाबा महाकाल गिरी के पास और बाबा ने कई सवालों के जवाब बड़ी बेबाकी से दिया. देखिए बाबा ने क्या बताया...

बाएं हाथ को कहते हैं धर्म की ध्वजा 

बाबा महाकाल गिरी अपने बाएं हाथ को धर्म की ध्वजा कहते हैं. यूपी तक के सवालों का जवाब देते हुए बाबा ने बताया कि ये पिछले 9 सालों से अपना बाया हाथ खड़ा किए हुए हैं. सोते-जागते हर वक्त ये हाथ ध्वजा की तरह आसमान में खड़ा रहता है. हाथ लकड़ी की तरह अकड़ गया है. नाखून ऑक्टोपस की तरह बढ़ गए हैं और हाथों में घुस रहे हैं. 

गो हत्या के खिलाफ शुरू किया हठयोग 

आवाहन अखाड़े के हठयोगी ने गौ माता के प्रति अपनी श्रद्धा और गो हत्या बंद करने के अभियान के तहत बायां हाथ खड़ा किया था. 9 साल खड़े इस हाथ की 12 साल बाद सिद्धि होनी है पर इनका कहना है कि अब ये आजीवन धर्म की ध्वजा जैसे रहेगा. जहां तक हाथ का सवाल है तो ये भी सख्त होकर पत्थर में बदल चुका है. अब इस हाथ का वापस नीचे आने और ठीक होने की संभावना न के बराकर है.

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  

Mahakumbh 2025: नागा बाबा की गजब साधना, 35 किलो वजन हमेशा लेकर रहते हैं बाबा
 

    follow google newsfollow whatsapp