पति दिल्ली से पत्नी को कुंभ स्नान कराने लाया और कर दी हत्या, फिर बोला गुम हो गई; ऐसे हुआ खुलासा

UP Crime News: प्रयागराज के महाकुम्भ में स्नान के बहाने लाकर लॉज में पत्नी की हत्या का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. हत्या के बाद पति फरार हो गया, उसने खबर उड़ा दी कि पत्नी महाकुंभ की भीड़ में गुम हो गई है. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह अफेयर बताई जा रही है.

महाकुंभ के बहाने प्रयागराज लाकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

महाकुंभ के बहाने प्रयागराज लाकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

न्यूज तक

24 Feb 2025 (अपडेटेड: 24 Feb 2025, 04:35 PM)

follow google news

Prayagraj Kumbh Mela News: प्रयागराज के महाकुम्भ में स्नान के बहाने लाकर लॉज में पत्नी की हत्या का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. हत्या के बाद पति फरार हो गया, उसने खबर उड़ा दी कि पत्नी महाकुंभ की भीड़ में गुम हो गई है. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह अफेयर था. मामला झूंसी इलाके के आज़ाद नगर मोहल्ले का है. 

Read more!

दरअसल, दिल्ली निवासी अशोक बाल्मीकि अपनी पत्नी मीनाक्षी को प्रयागराज मे लगे महकुम्भ मे स्नान कराने लाया था. आरोपी अशोक ने उसका और अपना महाकुम्भ कि भीड़ में संगम किनारे मोबाईल से वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मिडिया में भी अपलोड किया, तब तक तो सब ठीक था. रात को अशोक ने झूंसी इलाके में एक लॉज मे बिना आईडी जमा किये 500 रुपये में एक कमरा बुक कराया, जिसका नंबर F4 था. अशोक ने लॉज मालिक से कहा कि सुबह स्नान करेंगे और चले जाएंगे. 

देर रात आरोपी अशोक ने कमरे के बगल मे बने बाथरूम में धारदार हथियार से पत्नी मीनाक्षी की हत्या की और फरार हो गया. वहीं, उसने अपने घर वालों को सूचना दी कि उसकी पत्नी कुंभ मेले में कहीं खो गई है.

सुबह लोगों ने लॉज के कमरे में देखी लाश

सुबह हुई तो लॉज मे रहने वाले अन्य लोगों को बाथरूम में महिला की खून से लथपथ लाश देखी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन किसी तरह की आईडी न जमा होने से मृतक महिला और हत्यारे की जानकारी नही हो पाई, लेकिन पुलिस हत्या के चलते सक्रिय हो गई डीपी नगर अभिषेक भारती ने टीम गठित की और कोई आईडी ना जमा होने से पुलिस की थोड़ी परेशानी हुई लेकिन इसका राज़ कई जगहों पर लगे सीसीटीवी ने खोल दिया,और पत्नी का हत्यारा पकड़ा गया.

महाकुंभ की भीड़ में पत्नी के गुम होने की फैला दी अफवाह

पकड़ा गया आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और इसका नाम अशोक वाल्मीकि है. ये दिल्ली मे सफाई कर्मी है, पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक महिला से अफेयर चल रहा है और पत्नी इसका हमेशा विरोध करती थी जिसे झगड़ा होता था. इसलिए उसने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची और कुंभ में स्नान करने कि बात कही पत्नी भी मान गई. इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ आया और संगम स्नान से पहले अपने मोबाइल से अपना और उसका वीडियो बनाया. 

उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया. ताकि सबको पता चले कि यह लोग कुंभ स्नान करने आए हैं, लेकिन उसने इस महाकुंभ की भीड़ में अपनी पत्नी के खोने की खबर फैला दी और वह दिल्ली चला आया.

ब्लाइंड स्टोरी पर महिला के बेटे ने किया खुलासा

पुलिस के लिए अभी भी ये कहानी ब्लाइंड थी, लेकिन 21 फरवरी को मृतक महिला का बेटा अश्वनी उसकी खोज करते हुए प्रयागराज पहुंचा और झूंसी थाने के प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह को अपनी मां की तस्वीर दिखाई. उसने बताया कि उसकी मां मीनाक्षी इस कुंभ मेले में खो गई है और मेरे पिता के साथ वह महाकुंभ स्नान करने दिल्ली से आई थी. पुलिस ने उसे महिला और तस्वीर का मिलान कराया तब तस्वीर साफ हुई. पुलिस बेटे को मर्चरी लाई और उसकी पहचान कराई बेटा अपनी मां की लाश देखकर फूट-फूट कर रोने लगा.

इसके बाद पुलिस ने अपनी रणनीति तैयार की और बेटे के जरिए उसके पिता को बुलाया हत्यारा पति अपने बेटे के बुलाने पर बहराना इलाके पहुंचा. जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पूछताछ में उस सारे राज उगलवा लिए इसके बाद हत्यारे पति अशोक ने सारी कहानी बता दी.

    follow google newsfollow whatsapp