मेरठ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इस पूरी कहानी की खास बात ये है कि 25 साल के सौरभ की मौत की खबर हत्या करने वाली उसकी पत्नी ने खुद पुलिस को बताई. हत्या की आरोपी पत्नी मुस्कान (27) के माता-पिता ने बताया कि उन्होंने खुद पुलिस को इसकी खबर दी. सौरभ 13 दिनों तक लापता था पर किसी को कुछ पता नहीं चला. 14वें दिन सौरभ की हत्या की बात सामने आई. यानी पुलिस को सौरभ की लाश से पहले हत्या करने वालों का पता चल गया.
ADVERTISEMENT
यूपी तक हत्या की आरोपी मुस्कान के माता-पिता के पास पहुंची. वहां मुस्कान और सौरभ की मासूम बच्ची इस जघन्य घटना से बेखबर रोते हुए अपने नाना-नानी का चेहरा देख रही थी. इधर बुधवार को आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. वहां वकीलों में इतना गुस्सा था कि वे पिल पड़े और दोनों की जमकर पिटाई कर दी.
हम हत्या की साजिश, ड्रग्स के धुंए और नशे के इंजेक्शन में लबरेज लव-सेक्स-धोखा और मर्डर की पूरी कहानी आपको बता रहे हैं. यूपी से बातचीत में मुस्कान के माता-पिता ने बताई सौरभ के साथ शादी वाली बात.
हमें आधी रात सोता हुआ छोड़कर चली गई थी...
आरोपी मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि साल 2016 की बात है. तब सौरभ मुस्कान के प्यार में पड़ चुका था मेरठ के गली नंबर 1 में सौरभ की फैमिली रहती थी सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करता था वो मु्कान के प्यार में इतना पागल हो गया कि मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़कर आ गया. एक रात मुस्कान सबको सोता हुआ छोड़कर सौरभ के साथ भाग गई और दोनों ने शादी कर ली.
सौरभ और मुस्कान के बीच साहिल की हुई एंट्री
सौरभ राजपूत और मुस्कार रस्तोगी के जीवन में साहिल शुक्ला ने साल 2019 में एंट्री मारी. इसी साल सौरभ और मुस्कान की बेटी पैदा हुई. मुस्कान से सौरभ की मुलाकात कोई नहीं नहीं थी. दोनों 8वीं तक साथ पढ़े थे. स्कूल के एक सोशल ग्रुप में मुस्कान और साहिलकी मुलाकात हुई. साहिल घर आने-जाने लगा. मुस्कान की ये दोस्ती कब प्यार में बदली पता नहीं चला. अब मुस्कान ने सौरभ से तलाक लेने और साहिल से शादी करने की जिद पकड़ ली.
सौरभ से तलाक की बात कही
इधर मुस्कान ने सौरभ से तलाक लेने की बात कही. सौरभ ने मना कर दिया. इधर मर्चेंट नेवी छोड़ने के बाद सौरभ लंदन में एक बेकरी शॉप पर काम करने लगा. वो दो साल के लिए लंदन चला गया. इस दौरान साहिल और मुस्कन एक दूसरे के काफी करीब आ गए.
खुद से ज्यादा भरोसा और बेइंतहा प्यार करता था सौरभ
मुस्कान की मां ने बताया कि सौरभ उसे बेइंतहा प्यार करता था. वो मुस्कान की गलतियों को और घर में होने वाली कई बातों को नहीं बताता था. मस्कान के पिता प्रमोद ने बताया कि जब सौरभ जाने लगा तब हमने कहा कि वो मुस्कान को यहीं छोड़ जाए. पर वो नहीं माना. वो मुस्कान की बातों में आ गया. वो उसपर इतना भरोसा करता था कि उसके आगे अपने परिवार वालों की भी नहीं सुनता था. उसने मुस्कान को अपने ही कमरे पर छोड़ा और यहीं वो साहिल के साथ रहकर ड्रग्स की लती हो गई.
3 मार्च को मुस्कान का फोन आया
मुस्कान के पिता ने बताया कि उसने 3 मार्च को फोन किया. उसने बताया कि सौरभ ने कार रिजर्व की है और वे घूमने जा रहे हैं. पिता ने कहा- बेटी का एग्जाम क्यों छुड़वा रही हो. मुस्कान ने बताया- स्कूल में बात हो गई है. आकर एग्जाम दिला देंगे. 17 मार्च को मुस्कान रात 10 बजे लौटी. अपनी मां को रात 12 बजे फोन कर दुखी थी. मां ने पूछा- सौरभ से झगड़ा हो गया क्या? क्या बात है? इतनी नर्वस क्यों हो? मुस्कान ने कहा- घर आकर बताती हूं.
मुस्कान ने गुमराह करने की कोशिश की
मुस्कान के पिता ने बताया कि वो रात 4 बजे घर आई. उसने कहा कि सौरभ की हत्या हो गई है. उसकी बहन,जीजा और बड़ा भाई आए थे. उन्होंने उसकी हत्या कर दी और फिर मुझे जबरन इधर-उधर घुमा रहे थे. ये सब सुनकर मुस्कान के पिता प्रमोद ने जब कहा कि बेटी चलो थाने चलते हैं और पुलिस को सबकुछ बता देते हैं. तब वो घबरा गई और हत्या की पूरी कहानी बता दिया.
प्लान के मुताबिक पति के सीने पर बैठी मुस्कान
साहिल और मुस्कान ने सौरभ को रास्ते से हमेशा के लिए हटाने की योजना बनाई. मुस्कान चिकन काटने वाले 2 चाकू और ब्लिचिंग पाउडर खरीदकार लाई. 3 मार्च की शाम को सौरभ मां के घर से कोफ्ता लेकर आया. मुस्कान ने उसके कोफ्ते में नशीली गोलियां मिला दी. वो बेहोश हो गया. उसने साहिल को बुलाया.
आवाज बाहर न जाए, इसलिए चलाया कुलर
इधर साहिल के आने के बाद मुस्कान सौरभ के सीने पर बैठ गई. साहिल के बताए मुताबिक सौरभ के बाएं सीने पर चाकू लाकर मु्कान उसे मारने की कोशिश करने लगी. साहिल ने दबाया और चाकू सीने में चला गया. फिर चाकू से सीने में तीन वार कर मार डाला. इस दौरान मुस्कान ने कुलर चला दिया ताकि सौरभ होश में आ भी जाए तो उसके चीखने की आवाज बाहर न चली जाए.
शव के किए टुकड़े
अब शव ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने बेड बॉक्स में डालने की कोशिश की. शव उसें नहीं आ पाया. फिर सौरभ के दोनों हाथ,सिर काटकर धड़ को बेड बॉक्स में डाल दिया. बाकी अंगों को लेकर मु्कान साहिल के घर आ गई. रात यहीं बिताई. सुबह मुस्कान फिर हाथ और सिर लेकर बैग में लेकर अपने घर पहुंची बाजार से एक ड्रम लेकर आई. सीमेंट भी ले आई. ब्लीचिंग पाऊडर से घर में खून के धब्बे मिटाए. साफ सफाई की. ड्रम में सौरभ के शरीर के सारे टुकड़े डाले और सीमेंट घोलकर उसमें भर दिया. फिर मां-पिता के सौरभ के साथ घूमने जाने की कहानी बताकर शिमला निकल गए.
शिमला में रहकर मंदिर में की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने वहां एक मंदिर में जाकर शादी की. वहां दोनों 16 मार्च तक रहे. 17 की रात तक दोनों लौट आए. आने के बाद मुस्कान ने माता-पिता को पूरी कहानी बता दी.
कोर्ट में लोगों ने पूछ मांग में सिंदूर किसके नाम का है?
कोर्ट में पेशी के दौरान मुस्कान की मांग में सिंदूर था. लोगों ने पूछा ये सिंदूर किसके नाम का है तो उसने सिर झुका लिया और कोई जवाब नहीं दिया.
साहिल के घर में दिखी रुहानी-शैतानी पेंटिंग
साहिल के घर में जब यूपी पुलिस पहुंची तो वहां दीवार पर अजीब सी पेंटिंग बनी हुई थी. घर में बीयर की खाली बोतलें ऐश ट्रे में अधजले सिगरेट मिले. यहां क्लिक करके देखें साहिल का घर का नजारा
पिता ने पूछा पति को क्यों मारा? मिला ये जवाब
मुस्कान के पिता प्रमोद ने जब पूछा कि सौरभ को क्या मारा तो उसने नशे वाली कहानी बताई. मुस्कान ने कहा कि उसका प्रेमी साहिल कहता था कि सौरभ के रहते हुए वो नशा नहीं कर पाएगी. साहिल उसे पाऊडर, सूखा, इंजेक्शन जैसे कई नशे कराता था. वो नशे के आगोश में इतनी चली गई थी कि वो उसके बिना रह नहीं सकती थी. सौरभ उसे छोड़ने को तैयार भी नहीं था. इसलिए उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मारने का प्लान बनाया.
यह भी पढ़ें:
Ayodhya news: फर्स्ट नाइट में दूल्हा-दुल्हन की मौत पर आया एक अपडेट, चाची ने बताई अलग कहानी
ADVERTISEMENT