मेरठ: सौरभ मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा, वेब सीरीज से मुस्कान को मिला ड्रम-सीमेंट का आइडिया

हत्या की पूरी योजना मुस्कान ने ही बनाया था. साहिल को आत्माओं में विश्वास था. मुस्कान ने स्नैप चैट पर उसकी मां (निधन हो चुका है) की फेक आईडी बनाकर उससे चैट करती थी. साहिल को उसने ऐसी बातों के जरिए वश में कर लिया था.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

02 Apr 2025 (अपडेटेड: 02 Apr 2025, 07:00 PM)

follow google news

मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस ने मर्डर केस पर चार्जशीट तैयार कर ली है. सूत्रों के मुताबिक इस चार्जशीट में इस हत्याकांड की पूरी कहानी सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि इस पूरे हत्याकांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि खुद मुस्कान थी. 9वीं क्लास तक पढ़ी-लिखी मुस्कान को लग्जरी लाइफ जीने, महंगे शौक थे. 

Read more!

मुस्कान बहुत एम्बिशियस थी. साहिल शुक्ला को मुस्कान ने खुद फंसाया और इस हत्याकांड में उसे शामिल कर लिया. पहले शव को कई हिस्से कर बैग में अलग-अलग हिस्सों को ठिकाने लगाने की योजना थी. बाद में मुस्कान को ड्रम-सीमेंट वाला आईडिया क्लिक किया. ये आइडिया भी मुस्कान ने एक क्राइम वेबसीरीज से ली थी. पुलिस की कथित चार्जशीट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. 

साहिल की इस कमजोरी को बनाया हथियार 

साहिल आत्माओं में विश्वास रखता था. मुस्कान को जैसे ही ये बात समझ आई उसने इसे हथियार बना लिया. मुस्कान को ये भी पता चला कि साहिल अपनी मां से काफी प्यार करता था. उनकी मौत के बाद वो उन्हें मिस करता था. इधर मुस्कान ने साहिल की इसी कमजोरी का फायदा उठाया. उसने स्नैपचैट पर 3 फेक अकाउंट बनाया और साहिल की मां बनकर बात करने लगी. साहिल को बरगलाने लगी. 

मुस्कान ने बताया सौरभ के कत्ल की योजना 

सूत्रों के मुताबिक मुस्कान ने अपने पति सौरभ के कत्ल की योजना तैयार की थी. प्लान के तहत उसे पहले सौरभ को बेहोश करना था फिर उसका शव के टुकड़े करने थे. अलग-अलग बॉडी पार्ट्स को अलग-अलग बैग में भरकर अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगाना था. दाग-धब्बों को धोना था. इसके लिए मुस्कान ब्लीचिंग पाउडर खरीदकर लाई. अब बेहोश करने के लिए दवा खरीदनी थी. ये मुस्किल काम था. मेडिकल स्टोर्स पर बिना प्रिस्क्रिप्शन ऐसी दवाओं के देने पर रोक है. 

खुद को एंग्जाइटी का पेशेंट बता बना लिया फेक प्रिस्क्रिप्शन 

मुस्कान ने खुद को एंग्जाइटी का पेशेंट बता एक डॉक्टर के दवाएं ले ली. इसी लेटरहेड का फेक प्रिस्क्रिप्शन बनाया और मेरठ के खैर नगर से जाकर नींद की गोलियां खरीद ली. यहीं से 800 रुपए में दो चाकू खरीदे. मुस्कान की तैयारी पूरी हो गई. साहिल को भी हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बतौर सहयोगी तैयार था. 

हत्या के लिए बेटी के बर्थडे का दिन चुना 

चूंकि सौरभ शराब खूब पीता था. मुस्कान को लगा कि बेटी के जन्मदिन पर सौरभ शराब पीएगा. उसी शराब में नींद की गोलियां डालकर बेहोश होने पर उसका कत्ल कर दिया जाएगा. पर ऐसा हो नहीं पाया. सौरभ विदेश से 24 फरवरी को मेरठ पहुंचा. 25 को बेटी का जन्मदिन मनाया पर शराब नहीं पी. ऐसे में मुस्कान का प्लान फेल हो गया. 

लौकी के कोफ्ते में मिलाई दवा 

मुस्कान मौके की तलाश में थी. वो मौका 3 मार्च को आया. सौरभ अपने मां-पिता के घर गया. वहां से लौकी के कोफ्ते लेकर आया. मुस्कान ने झट उसमें दवा मिला दी. सौरभ के बेहोश होते ही मुस्कान ने स्नैपचैट पर साहिल को सूचना दी. बेटी को अपने मां-पिता (बेटी के नाना-नानी के पास) पहुंचा आई. इधर साहिल आया. अब सौरभ के कत्ल की बारी थी. 

साहिल बोला- पति का वध तुम खुद करोगी 

मुस्कान ने साहिल से सौरभ को मारने के लिए कहा. साहिल बोला- अपने पति का वध तुम खुद करोगी. फिर दोनों ने मिलकर सौरभ की जान ले ली. सौरभ का कत्ल करने के बाद दोनों उसे घसीटकर बॉथरूम तक ले गए. वहां साहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरभ के पार्ट्स किए. कुछ हिस्से बैग में भरकर साहिल अपने साथ ले गया. बाकी हिस्सों को एक बैग में भरकर बेड के नीचे छुपा दिया. रात हुई तो मुस्कान डरने लगी. वो साहिल के घर पहुंच गई. रात भर साहिल के पास रही. सुबह दोनों मुस्कान के कमरे पर गए. वहां से शव को ठिकाने लगाने के लिए बैग उठाया. शव भारी था. बैग की क्लिप टूट गई. अब उसे ठिकाने लगाने की समस्या मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला के सामने थी. 

वेब स्टोरी का वो सीन आंखों में कौंधा 

मुस्कान ने एक क्राइम की वेब स्टोरी देखी हुई थी. अचानक उसकी आंखों में वो दृश्य तैर गया. आइडिया ड्रम और सीमेंट वाला आया. वो मेरठ के जली कोठी इलाके में एक प्लास्टिक का ड्रम खरीदने पहुंची. यहां उसने ₹1100 का एक प्लास्टिक का ड्रम खरीदा. वहीं मेरठ के शारदा रोड से उसने सीमेंट खरीदा और घर पहुंच गई. प्लान था शव को ड्रम में भरकर सीमेंट का घोल डाल देना. जिससे बदबू भी नहीं आएगी और शव भी कुछ दिनों बाद अंदर गल जाएगा. दोनों मिलकर यही किया. ड्रम सील करके घूमने निकल गए हिमाचल. मुस्कान ने अपने माता-पिता को बताया कि वो सौरभ के साथ हिमाचल जा रही है. कार बुक हो गया है. मुस्कान सौरभ का फोन ले गई. फोन आने पर रिसीव नहीं करती थी और मैसेज में सौरभ बनकर बिजी होना बता देती थी. 

मंदिर में शादी, नशे में वक्त बिताकर वापस आए दोनों  

 मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश पहुंचे. यहां 14 दिनों तक घूमते रहे और नशा करते रहे. बताया गया कि एक मंदिर में दोनों शादी भी की. 17 मार्च को दोनों वापस पहुंचे. मुस्कान ने मां को फोन किया. मां को समझ आ गया कि मुस्कान कुछ परेशान है. उसे घर बुलाया. वो मां-पिता के पास पहुंची और सौरभ की हत्या की कहानी बताने लगी. उसने बताया कि सौरभ के घर वाले आए. उसकी हत्या कर ड्रम में डालकर गए हैं. ड्रम उसके घर में ही है. 

पिता ने कहा- सच्चाई बताओ तो बात सामने आई 

पिता के जोर देने पर मुस्कान ने बताया कि उसने और साहिल ने मिलकर सौरभ को मार डाला है. मुस्कान के पिता ने उसे लेकर थाने पहुंचे. ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी ने पहले साहिल का पता कराया और एक टीम उसे पकड़कर ले आई. फिर एक टीम मुस्कान के घर पहुंची. वहां ड्रम से शव निकालने की कोशिश हुई पर सीमेंट जम चुका था. पूरे ड्रम को उठाकर पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया. वहां कटर से काटकर शव बाहर निकाले गए. ड्रम के अंदर से वो चाकू भी मिला जिससे हत्या की गई थी. मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने 19 मार्च को मामले का खुलासा किया. 

सौरभ से लव मैरिज भी उसे क्यों मारना चाहती थी मुस्कान 

अब सवाल ये है कि सौरभ से ही उसने लव मैरिज की थी. फिर उसे मारना क्यों चाहती थी. तो चलिए...कहानी प्यार से ही शुरू करते हैं. बात 2026 की है. मुस्कान को देखकर, उसके पहनावे, हाव-भाव, स्टाइल को देखकर ये अंदाजा लग पाना काफी मुस्किल था कि वो 9वीं तक ही पढ़ी है. महंगी चीजों का शौक, लग्जरी लाइफ, बड़े सपने में जीने वाली लड़की मुस्कान की मुलाकात सौरभ राजपूत से होती है. दौलत और शौहरत की चाहत रखने वाली मुस्कान सौरभ के प्यार में पड़ जाती है. दोनों मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के इंदिरा नगर के रहने वाले थे. बात शादी तक पहुंचती है. मुस्कान और सौरभ के परिवार वाले इसका विरोध करते हैं. एक रात मां-पिता को छोड़कर मुस्कान सौरभ के साथ भाग जाती है. 

परिजनों ने तोड़ा रिश्ता 

इधर सौरभ के घर में उसकी नो एंट्री हो गई. परिजनों ने रिश्ता तोड़ दिया. लगभग यही हाल मुस्कान का भी था. दोनों ने ब्रह्मपुरी थाना इलाके के इंदिरा नगर में ही किराए का मकान लिया और उसमें रहने लगे. धीरे-धीरे मुस्कान के घर सौरभ का आना-जाना हो गया. इधर सौरभ अक्सर विदेश में रहता था या घर से बाहर रहता था. वो शराब भी काफी पीता था. 

शराब पर शुरू हुई अनबन 

दोनों में शराब पीने को लेकर अनबन शुरू हुई. इसपर दोनों में विवाद हुआ. बाद में मुस्कान भी सौरभ के साथ शराब पीने लग गई. सौरभ अक्सर विदेश में या तो काम से घर के बाहर ही रहता था. मुस्कान अकेले रहती थी. मुस्कान के नाना ज्योतिषी थे. वो वहीं गई थी. वहीं पर उसकी मुलाकात साहिल से हुई. साहिल और मुस्कान एक साथ 8वीं तक पढ़े थे. ये मुलाकात कई बार हुई और फिर आंखें चार होने लगी. बात बढ़ी और दोनों शॉप्रिक्स मॉल में मिले. एक दूसरे के मोबाइल नंबर की अदला-बदली हुई. रात-रात भर चैटिंग शुरू हो गई. बात मिलने तक आई. साहिल कभी सामने के दरवाजे से तो कभी पीछे के दरवाजे से मुस्कान के पास आने लगा. अक्सर वो रात को ही पीछे के दरवाजे से एंट्री मारता था. 

सौरभ को भनक लगी और बात तलाक तक पहुंची 

इधर साहिल और मुस्कान के प्यार की भनक सौरभ को लगी. उसने  2021 में तलाक का केस कर दिया. मान-मनौव्वल का दौर चला. आखिरकार मुस्कान मान गई कि दोबारा वो ऐसा नहीं करेगी. इधर सौरभ मुस्कान को घर छोड़कर 2023 में विदेश चला गया. उसके जाते ही मुस्कान और साहिल फिर मिलने लगे. मुस्कान ने देखा कि साहिल का अपना बड़ा घर है. वो अपनी बूढ़ी नानी के साथ रहता है. उसने साहिल में अपना शानदार फ्यूचर देखा फिर सौरभ की हत्या का प्लान बनाया. 2025 तक सौरभ लंदन से लौटने वाला था. उसके लौटते ही हत्या करने की योजना बन चुकी थी. 

ध्यान देने वाली बात है कि सौरभ पहले मर्चेंट नेवी में काम करता था. वो नौकरी छोड़कर लंदन में रेस्टोरेंट में काम करने लगा. वो अक्सर विदेश में ही रहता था. यहां मुस्कान अकेले घर में रहती थी.  

मेरठ से उस्मान चौधरी की रिपोर्ट 

यह भी पढ़ें:

गोंडा: भूल गए मेरठ की मुस्कान वाला कांड, तुम्हे भी ड्रम में भर दूंगी...पति के इस आरोप पर आया पत्नी का रिएक्शन
 

    follow google newsfollow whatsapp