संत कबीर नगर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के धनघटा थाना इलाके के एक गांव में पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. पहले पति ने अपनी पत्नी के साथ कोर्ट से नोटरी बनवाई और उसके बाद एक मंदिर में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी. यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई और चर्चा का विषय बन गई.
ADVERTISEMENT
महिला की शादी 2017 में हुई थी. महिला और उसके पति के दो बच्चे हुए. इसी बीच गांव के रहने वाले एक युवक से उसकी आंखें चार हो गई. यह रिश्ता धीरे-धीरे गांव में चर्चा का विषय बन गया. जब ये बातें महिला के पति को पता चलीं तो उसने इस बात को पहले समझने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने पत्नी से पूछा- मेरे साथ रहना चाहती हो या प्रेमी के साथ? जवाब मिला- प्रमी के साथ.
पति ने कराई पत्नी की शादी
आखिरकार पति ने पत्नी की शादी कराने की ठान ली. उसने कहा- बच्चों को अपने पास रख लूंगा. तुम अपने प्रेमी के साथ जाओ. इसपर महिला भी राजी हो गई. गांव वालों की मौजूदगी में पति ने मंदिर में पत्नी की प्रेमी के साथ बाकायदा शादी करा दी.
ये है पूरा मामला
धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव के बबलू पुत्र कल्लू की शादी साल 2017 में गोरखपुर जिले के बेल घाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी तौली राम की बेटी राधिका के साथ हुई थी. दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे. शादी के आठ सालों के दौरान उनके दो बच्चे भी हुए. बड़ा बच्चा सात साल का और और बेटी 2 साल की. बबलू रोजी-रोटी कमाने के लिए अक्सर घर से बाहर रहता था.
पति रहता था बाहर, पत्नी के दूसरे युवक से बने संबंध
पति कमाने के चक्कर में बाहर रहता था. इधर पत्नी राधिका के दूसरे युवक से संबंध बन गए. परिजनों को इसका पता चला तो इसकी जानकारी उन्होंने बेटे को दी. पति घर लौटा और मामले में पत्नी से बात की. पत्नी प्रेमी के साथ रहने पर अड़ गई. फिर पति ने उसकी शादी करा दी और बच्चों को अपने पास रख लिया. बोला- ये मेरे बच्चे हैं मैं इन्हें पालूंगा. तुम नए पति के साथ नई जिंदगी शुरू करो.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT