उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के एक क्रांतिकारी परिवार में पैदा हुए शरद पहले शरद नहीं बल्कि सरिता सिंह थे. काकोरी कांड के अमर नायक ठाकुर रोशन सिंह के घर पोती का जन्म हुआ था. आज वही सरिता सिंह शरद सिंह बन गए हैं. गालों पर दाढ़ी और और आवाज में भारीपन है. यही नहीं उन्होंने सविता सिंह से शादी भी कर ली.
ADVERTISEMENT
अब सविता मां बन गईं हैं और शरद पिता. सरिता से शरद बनने....फिर पति बनने...की कहानी आगे बढ़ते हुए पिता बनने तक पहुंच गई है. पिता बनने के बाद शरद सिंह काफी खुश हैं. पति-पत्नी दोनों इस खास पल को साझा कर रहे हैं. बुधवार को सविता को प्रसव पीड़ा हुई. उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां ऑपरेशन के बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से 4 बच्चों को लेकर आई सीमा हैदर फिर बनी मां, भारत के सचिन को बनाया पिता
लड़की से लड़का क्यों बने शरद?
अब सवाल ये है कि शरद का जन्म लड़की के रूप में हुआ पर इन्हें लड़का क्यों बनना पड़ा? दरअसल शरद की मन की भावनाएं पुरुषों जैसी थी. उन्होंने लड़कों की तरह कपड़े पहनना, छोटे बाल रखना पसंद था. इन बातों को लेकर उनके घर, पड़ोस और समाज में तरह-तरह की बातें होने लगीं.
असली पहचान को अपनाने का दिखाया साहस
शरद ने तय किया कि वो लड़के की तरह ही जीवन बिजाएंगे. पैरों से विकलांग शरद जो पहले सविता थे उन्होंने 2021-22 में, अपना जेंडर बदलवाने का प्रोसेस शुरू करा दिया. लखनऊ में हार्मोन थेरैपी से उन्होंने गालों पर दाढ़ी उगवाई. आवाज बदल गई.
इंदौर में जेंडर कराया चेंज
सरिता ने इंदौर जाकर वर्ष 2023 सर्जरी कराई. अब वे पुरूष बन गए. 27 जून 2023 को उस वक्त के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने उन्हें सविता से शरद सिंह के नाम से जेंडर बदलवाने का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया. शरीर और दस्तावेज दोनों से अब सविता शरद बन चुकी थीं.
यह भी पढ़ें: सुहागरात के वो 3 घंटे...ऐसा क्या हुआ कि दूल्हा-दुल्हन इस हाल में मिले
महिला मित्र से की शादी
शरद के लिंग परिवर्तन की चर्चा तब खूब हुई जब उन्होंने अपनी महिला मित्र सरिता सिंह से शादी की. सरिता पीलीभीत जिले के थाना बीसलपुर के गांव दुवाह की रहने वाली हैं. उन्होंने खुदागंज थाना क्षेत्र के गांव नवादा के रहने वाले शरद सिंह को अपना पति बनाया. दोनों इस शादी से काफी खुश थे. शरद फिलहाल विकासखंड ददरौल के प्राथमिक विद्यालय सतवा खुर्द में सहायक अध्यापक हैं.
इनपुट: विनय पांडेय
यह भी पढ़ें:
मेरठ: सौरभ मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा, वेब सीरीज से मुस्कान को मिला ड्रम-सीमेंट का आइडिया
ADVERTISEMENT