समीर खान के झांसी वाले हैदराबादी होटल में शिवा ने की वेज बिरयानी ऑर्डर, खाते समय ऐसा क्या दिखा कि हुआ बवाल

उत्तर प्रदेश के झांसी में बुधवार देर शाम एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब एक ग्राहक को वेज बिरयानी में हड्डी का टुकड़ा मिला. इस घटना के बाद आशिक चौराहे पर स्थित "हैदराबादी वेज बिरयानी" दुकान पर जमकर हंगामा हुआ.

biryani

biryani

NewsTak

• 03:08 PM • 27 Feb 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के झांसी में बुधवार देर शाम एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब एक ग्राहक को वेज बिरयानी में हड्डी का टुकड़ा मिला. इस घटना के बाद आशिक चौराहे पर स्थित "हैदराबादी वेज बिरयानी" दुकान पर जमकर हंगामा हुआ. गुस्साए ग्राहकों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद दुकानदार दुकान का शटर गिराकर मौके से फरार हो गया. स्थिति को काबू में करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. दुकानदार के नहीं मिलने पर दुकान को सील कर दिया गया है और बिरयानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

मामला झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में आशिक चौराहे पर हुई. इस दुकान को समीर खान नाम का व्यक्ति संचालित करता है, जो रोजाना ग्राहकों के लिए वेज बिरयानी बनाता है. बुधवार को भी दुकान पर बिरयानी खाने और पैक कराने वालों की भीड़ थी. इसी दौरान शिवा नाम का एक युवक, जो जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी है, अपने दोस्त आदर्श कुशवाहा के साथ बिरयानी लेने आया. उसने दो पैकेट बिरयानी पैक करवाई और अस्पताल ले गया. खाने के दौरान शिवा के मुंह में हड्डी का टुकड़ा आया, जिसके बाद उसने तुरंत अपने दोस्तों और राष्ट्र भक्त संगठन को सूचना दी. देखते ही देखते दर्जनों लोग दुकान पर पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया.

"महाशिवरात्रि पर भावनाओं से खिलवाड़"

शिवा ने बताया, "मैं और मेरा दोस्त आदर्श बिरयानी खाने आए थे. हमने दो पैकेट पैक करवाए और अस्पताल जाकर खाने लगे. खाते वक्त मेरे दांतों में कुछ सख्त चीज फंसी. निकालकर देखा तो हड्डी जैसी लगी. मैंने इसका वीडियो बनाया और लोगों को दिखाया. इसके बाद हम दुकान पर गए और शिकायत की, लेकिन दुकानदार ने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता." उसने आगे कहा, "यह दुकान 'हैदराबादी वेज बिरयानी' के नाम से चलती है, जहां पहले भी छिपकली मिलने की घटना हो चुकी है. सबसे बड़ी बात यह है कि आज महाशिवरात्रि के दिन हमारी भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है. हमने अधिकारियों से शिकायत की है."

हिंदू संगठनों का गुस्सा: "झांसी में बर्दाश्त नहीं करेंगे"

राष्ट्र भक्त संगठन और अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी. संगठन के नेता अंचल अरजरिया ने कहा, "हमें जैसे ही सूचना मिली, हम दुकान पर पहुंचे और अधिकारियों से शिकायत की. महाशिवरात्रि जैसे पवित्र दिन पर इस तरह की हरकत से झांसी का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. हम ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे." 

पुलिस प्रशासन का एक्शन

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आया. सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. दुकानदार के फरार होने के बाद दुकान को सील कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि बिरयानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और दुकानदार की तलाश जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस दुकान से ऐसी शिकायत आई हो. इससे पहले भी वेज बिरयानी में छिपकली मिलने का मामला सामने आ चुका है, जिसके बाद दुकानदार ने सफाई दी थी. इस बार की घटना ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया है.
 

    follow google newsfollow whatsapp