Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को कॉफी में जहर दिया. जिसके बाद पति की हालात बिगड़ गई. फिलहाल पति का मेरठ हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं पत्नी के जहर देने के पीछे की वजह भी सामने आई है.
ADVERTISEMENT
घटना की पूरी कहानी
मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के भायँगी गांव में रहने वाले 26 साल के अनुज शर्मा की शादी दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी. अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है. शादी के शुरुआती दिनों में सब ठीक था, लेकिन कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई. अनुज को शक था कि पिंकी का किसी और से अफेयर चल रहा है. पिंकी का मोबाइल पर घंटों बात करना और उसका व्यवहार अनुज को परेशान करने लगा. कई बार इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े और मारपीट तक हुई.
अफेयर का खुलासा
अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा के मुताबिक, पिंकी का शादी से पहले एक लड़के से प्रेम संबंध था. हैरानी की बात यह है कि वह लड़का पिंकी के ताऊ की बेटी का बेटा था, यानी रिश्ते में उसका भतीजा. शादी के बाद भी पिंकी उससे फोन पर मैसेज और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में रहती थी. अनुज ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन पिंकी नहीं मानी. एक दिन अनुज ने पिंकी का फोन छीन लिया और उस लड़के से हुई बातचीत के सबूत देख लिए. इसके बाद दोनों के बीच तनाव और बढ़ गया.
पिंकी ने अनुज को सफाई दी कि शादी से पहले वह उस लड़के से प्यार करती थी, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है. उसने कहा कि वह सिर्फ बात करती है और कोई गलत रिश्ता नहीं रखती. इस बीच, पिंकी ने गाजियाबाद पुलिस में अनुज के खिलाफ मारपीट की शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग की और एक हफ्ते साथ रहने की सलाह दी. इसके बाद अनुज पिंकी को अपने घर ले आया, लेकिन हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ गए.
कॉफी में जहर और पति की हालत गंभीर
मीनाक्षी का आरोप है कि 25 मार्च की शाम पिंकी ने अनुज को मारने की नीयत से कॉफी में जहर मिलाकर दे दिया. कॉफी पीते ही अनुज की तबीयत बिगड़ने लगी. उसे तुरंत मेरठ के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया. मीनाक्षी का कहना है कि पिंकी ने मेरठ कांड से प्रेरणा लेकर यह खौफनाक कदम उठाया ताकि अनुज को रास्ते से हटा सके.
पुलिस ने शुरू की जांच
अनुज की बहन मीनाक्षी की शिकायत पर पुलिस ने पिंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बीएनएस 2023 की धारा 123 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है ताकि सच सामने आ सके.
ADVERTISEMENT