उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां गंगोह थाना इलाके के सांगाथेड़ा गांव में बीजेपी नेता ने अपने ही परिवार वालों को गोली मार दी. इस घटना में उसके तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. वहीं, पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर, मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
बच्चों को नहीं बक्शा
बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला आरोपी बीजेपी जिला कार्यकारिणी का सदस्य का था. उनका नाम योगेश रोहिल्ला था. योगेश पर आरोपी है उसने पत्नी सहित अपने तीन बच्चों पर गोली चला दी. जिससे उसकी बेटी श्रद्धा (10) और बेटे देवांश (4) की उसी समय मौत हो गई. जबकि, 6 वर्षीय बेटे शिवांश ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, उसकी पत्नी नेहा (40) की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस अब इस वारदात के पीछे के कारणों और संभावित पारिवारिक विवाद की जांच कर रही है. पूरे इलाके में इस घटना को लेकर खौफ का माहौल है. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
ADVERTISEMENT