सहारनपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, BJP नेता ने परिवार पर चलाई गोलियां

UP News: सहारनपुर में एक बीजेपी नेता ने पत्नी सहित अपने बच्चों को गोली मार दी. इस घटना में उसके तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

हत्या का आरोपी बीजेपी नेता योगेश रोहिल्ला

हत्या का आरोपी बीजेपी नेता योगेश रोहिल्ला

News Tak Desk

• 08:37 PM • 22 Mar 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां गंगोह थाना इलाके के सांगाथेड़ा गांव में बीजेपी नेता ने अपने ही परिवार वालों को गोली मार दी. इस घटना में उसके तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. वहीं, पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर, मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more!

बच्चों को नहीं बक्शा 

बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला आरोपी बीजेपी जिला कार्यकारिणी का सदस्य का था. उनका नाम योगेश रोहिल्ला था. योगेश पर आरोपी है उसने पत्नी सहित अपने तीन बच्चों पर गोली चला दी. जिससे उसकी बेटी श्रद्धा (10) और बेटे देवांश (4) की उसी समय मौत हो गई. जबकि, 6 वर्षीय बेटे शिवांश ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, उसकी पत्नी नेहा (40) की हालत गंभीर बनी हुई है. 

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस अब इस वारदात के पीछे के कारणों और संभावित पारिवारिक विवाद की जांच कर रही है. पूरे इलाके में इस घटना को लेकर खौफ का माहौल है. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़िए: 'प्राइवेट पार्ट छूना, पायजामे का नाड़ा खोलना... रेप का प्रयास नहीं', इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी पर मचा बवाल

 

    follow google newsfollow whatsapp