Siddharthnagar: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला और पुरुष अपने परिवार को छोड़कर फरार हो गए. दोनों के 9 बच्चें हैं, जिन्हें छोड़कर दोनों ने शादी रचा ली. साथ ही इसकी जानकारी फेसबुक पर फोटो डालकर दी. महिला के पति ने दावा किया कि वह घर से 90 हजार रुपये और जेवर लेकर भागी है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
गांव में मचा हड़कंप
मामला सिद्धार्थनगर के महरिया गांव का है. यहां की रहने वाली गीता और गांव के ही गोपाल पहले से शादीशुदा थे. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक दिन दोनों अचानक अपने परिवार को छोड़कर भाग गए. गीता के 5 बच्चे और गोपाल के 4 बच्चे हैं. दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली. फिर फेसबुक पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कर सबको हैरान कर दिया. 5 अप्रैल को गांव वालों ने ये तस्वीरें देखीं तो हड़कंप मच गया.
पति-पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
गीता के पति श्रीचंद ने बताया कि वह मुंबई में वड़ा पाव बेचते हैं. कुछ दिन पहले वह घर आए थे. उनका कहना है कि गीता उनके घर से 90 हजार रुपये और गहने लेकर भागी. वहीं, गोपाल की पत्नी का कहना है कि गोपाल पहले से ही गैर-जिम्मेदार थे. वह शराब पीकर घर में झगड़ा करते थे. अब वह अपने चार बच्चों के साथ अकेली रह गई है. उसने कहा, "मेरे लिए गोपाल अब मर चुका है. लेकिन बच्चों की जिम्मेदारी उसकी ही है."
फेसबुक पर डाली पोस्ट
दोनों ने अपनी शादी की खुशी फेसबुक पर तस्वीरें डालकर जाहिर की. गांव वालों ने ये तस्वीरें देखकर गीता और गोपाल के परिवार को सूचना दी. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. सिद्धार्थनगर थाने के एसएचओ अनुज सिंह ने कहा, "हमें इसकी जानकारी है. अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही कार्रवाई होगी."
ADVERTISEMENT