UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग को क्रिकेट बैट से मारकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या का आराेप बहू पर लगा है. बताया जा रहा है कि बहू ने क्रिकेट बैट से अपने ससुर पर कई बार हमला किया, जिससे बुर्जग की मौत हो गई. अब इस मामले में पुलिस ने बहू को अरेस्ट कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
बहू का कहना है कि ससुर उस पर गंदी नजर रखते थे. वे अक्सर छेड़खानी भी करते थे. इसी बीच वो जबरदस्ती कमरे में घुसे और अश्लील हरकतों करने लगे. ये देखकर बहू गुस्से में आ गई और उसने ससुर की जान ले ली.
पति की हो गई थी मौत
ये पूरी घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में गोविंदपुरम की बताई जा रही है. बीती शाम पुलिस को सूचना मिली कि शांतिकुंज के हाउस नंबर डी-273 एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसने देखा कि घर के अंदर और बाहर खून फैला हुआ था. पुलिस ने जैसे ही दरवाजा खोला तो अंदर पाती सिंह (63) की बॉडी खून से लथपथ मिली. जांच करने पर सामने आया कि मृतक की बहू आरती (25) ने ही अपने ससुर की हत्या की है. आरोपी आरती ने कहा कि उसके पति की 4 साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद से ही वो अपने ससुर के साथ रह रही थी.
बहू को कर दिया था बेदखल
वहीं, जांच के दौरान ये भी सामने निकलकर आया कि ससुर और बहू के बीच संपत्ति को लेकर भी विवाद था. ससुर ने उसे घर से बेदखल कर दिया था. लेकिन, कुछ महीने पहले कोर्ट के आर्डर के बाद, आरती एक बार फिर से अपने ससुर के घर पर रहने लगी. आरती का कहना है कि उसके ससुर उसपर गंदी निगाह रखते थे.
ससुर करता था गंदी हरकत
जानकारी के मुताबिक, बहू आरती ने पुलिस को बताया कि उसके ससुर उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. घटना वाले दिन भी ससुर उसके साथ गलत व्यवहार करने लगे. इससे उसे गुस्सा आ गया और उसके क्रिकेट बैट से ससुर पर हमला कर दिया. बहू ने इस बात को माना है कि उसने बैट से ससुर के सिर और चेहरे पर कई वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई.
अब आरती इस मामले में पुलिस की हिरासत में है. पुलिस ने उस बैट को बरामद कर लिया गया है, जिससे आरती ने ससुर की हत्या की थी. वहीं, इस मामले में डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने कहा, आरोपी महिला यानी मृतक की बहू पुलिस हिरासत में है और पूछताछ में दौरान उसने गुनाह कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़े: सहारनपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, BJP नेता ने परिवार पर चलाई गोलियां
ADVERTISEMENT