मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में हर दिन नए नए खुलासे हो हैं. सौरभ की नृशंस हत्या करने के बाद हत्या के आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं. जेल अधीक्षक के मुताबिक वहां दोनों की दिनचर्या सामान्य है और उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है. इस बीच, हत्या वाले कमरे का वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें एक बेड भी दिख रहा है. ये वही बेड है जिसमें सौरभ को चाकू घोंपा गया था. इसके अलावा कमरे में बिखरा सामान और मिक्सर रखा हुआ मिला है. वहीं सौरभ की भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई गई है, जिसमें हत्या की क्रूरता को उजागर किया गया है.
ADVERTISEMENT
कत्ल वाले कमरे की तस्वीरें
बता दें कि सौरभ का जिस कमरे में कत्ल किया गया था, अब उसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में मुस्कान का पर्स बेड पर पड़ा है. साथ में उसके ऊपर कुछ कागजात इधर-उधर फैले हुए दिख रहे हैं. कमरे में एक अलमारी भी है, जिसके ऊपर सूटकेस रखा हुआ है. इसके अलावा पुरे कमरे में सामान बिखरा पड़ा है.
कमरे में मिला मिक्सर
वहीं, जिस बेडरूम में सौरभ की हत्या हुई, उसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. कमरे में एक मिक्सर मिला है. माना जा रहा है कि सौरभ की डेड बॉडी को ड्रम में डालने से पहले दोनों ने उसकी हड्डियों को इसी मिक्सर से क्रश किया होगा. आपको बता दें कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल ने डेड बॉडी के 15 से अधिक टुकड़े किए थे.
साहिल के कमरे की तस्वीरें भी आई सामने
इससे पहले हत्या के आरोपी साहिल के रूम की तस्वीरें भी सामने आई थीं. उसने अपने कमरे की दीवारों पर अजीब से चित्र लगाए हुए थे. इनमें भगवान की तस्वीरें के साथ साथ शैतानों की तस्वीरें भी दिखाई दे रही थी. उसका कमरा देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे किसी तंत्र मंत्र करने वाले व्यक्ति का घर है. पुलिस के अनुसार साहिल, सौरभ का कटा हुआ सिर और हाथ अपने कमरे में लेकर गया था.
मेरठ के चर्चित साैरभ हत्याकांड केआरोपी मुस्कान और साहिल की जेल में दिनचर्या पूरी तरह से जेल मैनुअल के हिसाब से चल रही है. मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों बंदी अन्य कैदियों की तरह सुबह गिनती देने से लेकर नाश्ता, दोपहर और रात के भोजन तक की दिनचर्या का पालन कर रहे हैं.
दोनों की हो रही है काउंसलिंग
इस मामले में दोनों अब जेल में बंद हैं. जेल प्रशासन के अनुसार, दोनों की नियमित काउंसलिंग कराई जा रही है. जिला अस्पताल और महिला जिला अस्पताल से विशेषज्ञों की टीमें उनकी काउंसलिंग कर रही हैं. जेल अधीक्षक ने बताया कि जब दोनों जेल में आए थे, तब उनके अंदर नशे के गंभीर लक्षण पाए गए थे. वे दोनों ही नशे की कमी के कारण विथड्रॉल सिम्पटम्स से गुजर रहे थे. मुस्कान और साहिल अलग-अलग प्रकार के प्रकार के नशे के आदी थे, जिनमें इंजेक्शन, सूखा नशा और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन शामिल था.
सरकारी वकील की मांग
जेल अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान ने पहले ही सरकारी वकील की मांग को लेकर आवेदन किया था. अब साहिल ने भी अपने लिए सरकारी वकील की मांग की है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से दोनों के लिए सरकारी वकीलों की व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल, दोनों की स्थिति सामान्य है और जेल प्रशासन उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रहा है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई हैवानियत
सौरभ राजपूत हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद क्रूरता की नई परतें उजागर हुई हैं. रिपोर्ट में सामने आया है कि गर्दन के चारों ओर गहरे कट के निशान थे. जबड़े के दोनों ओर, दाएं और बाएं कान के नीचे और गर्दन के पास कई गहरे घाव पाए गए. इसके अलावा, दोनों हाथ भी कलाई के पास से काट दिए गए थे. दिल के पास भी गहरे घाव के निशान थे, और छाती के बायीं गहरे घाव मिला. बता दे कि सौरभ की गर्दन को पूरी तरह से धड़ से अलग कर दिया गया था.
ये था पूरा मामला
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी. दोनों ने सौरभ के शरीर के कई टुकड़े कर दिए. इसके बाद उन्हें ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया था. हत्या करने के बाद ये दोनों हिमाचल घूमने चले गए. अब दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं.
ADVERTISEMENT