उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है. बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 अप्रैल दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा. इस खबर के आते ही छात्र-छात्राओं में नतीजों को लेकर जिज्ञासा बढ़ गई. स्टूडेंट्स 15 अप्रैल के दिन का बेशब्री से इंतजार करने लगे. इसी बीच इस वायरल सूचना का उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने खंडन कर दिया है.
ADVERTISEMENT
माध्यमिक शिक्षा परिषद बाकायदा लेटर जारी कर कहा कि ये सूचना भ्रामक है. बोर्ड ने कहा- '2025 का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल दिनांक 15 अप्रैल 2025 को अपराह्न 2 बजे मध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जारी किया जाएगा...यह सूचना पूर्णत: असत्य एवं भ्रामक है. माध्यमिक शिक्षा परिषद उचित समय पर परीक्षा परिणाम से जुड़ी जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और www.upmspresults.nic.in पर उपलब्ध कराएगा. '
कुल मिलाकर बोर्ड ने इस भ्रामक सूचना का खंडन कर दिया है. माना जा रहा है कि यूपी 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल के बाद जारी हो सकते हैं. हालांकि बोर्ड इसकी सूचना अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा.
इन वेबसाइट्स पर फटाफट देख सकते हैं रिजल्ट
- upmsp.edu.in
- upmspresults.up.nic.in
- results.gov.in
- results.nic.in
- newstak.in
रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
1- ऊपर दिए गए किसी भी वेबसाइट पर जाएं.
2- रिजल्ट लिंक (कक्षा 10वीं-12वीं) पर क्लिक करें.
3- अपना नामांकन संख्या और रोल नंबर डाले.
4- कैप्चा कोड का ऑप्शन है तो वो भी सबमिट करें.
5- सबमिट करते ही अपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
6- इसे डाउनलोड करके प्रिंट ले लें और पीडीएफ सेव कर लें.
7- रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक साइट पर लोड बढ़ने से परिणाम में देरी हो सकती है.
8- इसके लिए www.newstak.in पर जाकर आप तुरंत परिणाम देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT