UP Board 10th 12th Results 2025: 15 अप्रैल को जारी होंगे नतीजे? जानिए इस दावे का क्या है सच

UP Board Results 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं 12वीं के रिजल्ट को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी होगा.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

14 Apr 2025 (अपडेटेड: 14 Apr 2025, 12:07 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है. बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 अप्रैल दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा. इस खबर के आते ही छात्र-छात्राओं में नतीजों को लेकर जिज्ञासा बढ़ गई. स्टूडेंट्स 15 अप्रैल के दिन का बेशब्री से इंतजार करने लगे. इसी बीच इस वायरल सूचना का उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने खंडन कर दिया है. 

Read more!

माध्यमिक शिक्षा परिषद बाकायदा लेटर जारी कर कहा कि ये सूचना भ्रामक है.  बोर्ड ने कहा- '2025 का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल दिनांक 15 अप्रैल 2025 को अपराह्न 2 बजे मध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जारी किया जाएगा...यह सूचना पूर्णत: असत्य एवं भ्रामक है. माध्यमिक शिक्षा परिषद उचित समय पर परीक्षा परिणाम से जुड़ी जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और www.upmspresults.nic.in पर उपलब्ध कराएगा. '

कुल मिलाकर बोर्ड ने इस भ्रामक सूचना का खंडन कर दिया है. माना जा रहा है कि यूपी 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल के बाद जारी हो सकते हैं. हालांकि बोर्ड इसकी सूचना अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. 

इन वेबसाइट्स पर फटाफट देख सकते हैं रिजल्ट 

  • upmsp.edu.in
  • upmspresults.up.nic.in
  • results.gov.in
  • results.nic.in
  • newstak.in 

रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

1- ऊपर दिए गए किसी भी वेबसाइट पर जाएं. 
2- रिजल्ट लिंक (कक्षा 10वीं-12वीं) पर क्लिक करें.
3- अपना नामांकन संख्या और रोल नंबर डाले.
4- कैप्चा कोड का ऑप्शन है तो वो भी सबमिट करें. 
5- सबमिट करते ही अपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 
6- इसे डाउनलोड करके प्रिंट ले लें और पीडीएफ सेव कर लें. 
7- रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक साइट पर लोड बढ़ने से परिणाम में देरी हो सकती है. 
8- इसके लिए www.newstak.in पर जाकर आप तुरंत परिणाम देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: 

UP में महिलाओं के लिए के नौकरी का बड़ा मौका, वाराणसी, आजमगढ़ समेत इन जिलों में होगी भर्ती, जानें Full डिटेल
 

    follow google newsfollow whatsapp