राणा सांगा को गद्दार बताने वाले सपा सांसद के बयान पर भड़के UP के सीएम योगी, बोले- इन्हें इलाज की जरूरत

cm yogi on rana sanga: राजस्थान के इतिहास को गौरवशाली बनाने वालों में शामिल राणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भड़क गए हैं.

NewsTak

तस्वीर: इंडिया टुडे.

News Tak Desk

26 Mar 2025 (अपडेटेड: 26 Mar 2025, 03:43 PM)

follow google news

cm yogi on rana sanga: राजस्थान के इतिहास को गौरवशाली बनाने वालों में शामिल राणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भड़क गए हैं. महाराणा संग्राम सिंह जिन्हें राणा सांगा के नाम से जाना जाता है उनपर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने टिप्पणी की है. रामजी लाल सुमन ने उन्हें गद्दार बताते हुए कहा- 'इब्राहिम लोधी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लेकर आए थे. मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो.'

Read more!

इस बयान के बाद सियायी घमासान मच गया. इधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ANI को पॉडकास्ट में ऐसे बयान देने वालों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि  जो औरंगजेब, बाबर को आदर्श मानते हैं, उनका चरित्र भी वैसा ही होगा. हम राम, कृष्ण और शिव को आदर्श मानते हैं, उनके गुण अपने अंदर समाहित करते हैं. 

राणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी पर बोले योगी 

सीएम योगी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा- वे कहते हैं कि आपको हिस्ट्री के बारे में कुछ पता नहीं है. राणा संघा के बारे में उन्होंने कहा कि बाबर को न्यौता उन्होंने ही दिया था. आप जानते नहीं है अपनी विरासत के बारे में. इतिहास यही लोग जानते हैं जो जिन्ना को महिमामंडित करते हैं?  

हमें याद है इसी उत्तर प्रदेश में हम लोग लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम के साथ जुड़ रहे थे. हमने पूरे प्रदेशवासियों को इसके लिए आमंत्रित किया था. सभी दलों को हमने आमंत्रित किया था. एक तरफ सरदार वल्लभ भाई पटेल जो भारत की एकता के आदर्श हैं, भारत के एकात्मता के शिल्पी हैं, हम उनके प्रति श्रद्धा का भाव व्यक्त कर रहे थे और ये लोग जिन्ना का महिमामंडन कर रहे थे.

ये वही ब्रीड है जो बाबर से लेकर के औरंगजेब तक और जिन्ना तक का महिमामंडन करते हैं. देश के प्रति इनके भाव क्या होंगे? भारत की विरासत के प्रति इनके भाव क्या होंगे? भारत के महापुरुषों के प्रति क्या इनके भाव क्या होंगे? ये अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है . ये लोग अवसरवादी हैं. इनको पलटी मारने में कोई देर नहीं लगेगी. 

हर बीमारी का उपचार होता है 

सीएम योगी ने आगे कहा- हर बीमारी का उपचार होता है. किसी भी बीमारी का उपचार के लिए अलग-अलग केंद्र होते हैं. जिसकी जैसी डिमांड होती है उसको वैसा उपचार दिया जाता है. 

यह भी पढ़ें: 

उदयपुर: महाराणा प्रताप के वंशज और पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, सामने आई ये वजह
 

    follow google newsfollow whatsapp