UP: शादी के स्टेज पर दूल्हे के दोस्त ने की ऐसी हरकत कि मचा बवाल, फिर मंदिर में करानी पड़ी शादी

ये मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना इलाके की है. यहां दुल्हन का घर रंग-बिरंगी लाइट और शामियाने से सजा हुआ था. मिनटों में यहां उदासी छा गई. बारात बैरंग लौट गई.

NewsTak

तस्वीर: AI

News Tak Desk

26 Feb 2025 (अपडेटेड: 26 Feb 2025, 04:50 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दोस्त की शादी में आए युवक ने जयमाल स्टेज पर दुल्हन के सामने ऐसी हरकत कर दी कि बवाल हो गया. फिर मामला इतना बढ़ गया कि लाखों रुपए की चमक-धमक, शामियाना, बैंड-बाजा-बारात सब छोड़ दूल्हे-दुल्हन को मंदिर में जाकर शादी करनी पड़ी. 

Read more!

ये मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना इलाके की है. यहां दुल्हन का घर रंग-बिरंगी लाइट और शामियाने से सजा हुआ था. कई तरह के पकवान बारात के वेलकम का इंतजार कर रहे थे. घराती सज-धजकर हाथों में फूलों की माला लिए खड़े थे. बारात आई और जोरदार वेलकम हुआ. फिर बाराती लजीज व्यंजन का लुत्फ लेने लगे. द्वारपूजा के बाद अब जयमाल की तैयारी शुरू हो गई. 

जगमगाते जयमाल स्टेज पर दुल्हन और उसकी सखियां खड़ी थीं. दुल्हन हाथों में वरमाला लिए दूल्हे का इंतजार कर रही थी. इधर दूल्हा भी स्टेज पर पहुंचा. उसके साथ उसके फ्रेंड्स थे. जैसा कि शादियों में होता है. दूल्हा-दुल्हन एक दूजे को निहार रहे थे. खुश थे...मुस्कुरा रहे थे. इधर दुल्हन की सखियों के साथ दूल्हे के दोस्तों की नोक-झोंक, हंसी मजाक शुरू हो गई. 

दूल्हे के दोस्त ने कर दिया ये कांड

इधर दूल्हे के दोस्त ने दुल्हन की फ्रेंड के गाल में किरकिरी लगा दी. इसपर दुल्हन की दोस्त भड़क गई और उसने दूल्हे के फ्रेंड को थप्पड़ रसीद कर दिया. बस यहीं बवाल मच गया. दूल्हा नाराज हो गया और स्टेज से उतर गया. वो शादी नहीं करने पर अड़ गया. मान-मनौव्वल होती रही फिर भी वो बारात लेकर वापस चला गया. 

ऐसा लगा कि शादी ही टूट गई? 

इधर शादी के उस शामियाने में जहां खुशी के गीत बज रहे थे...बैंड-बाजे की धुन पर लोग थिरक रहे थे वहां उदासी छा गई. बारात बिना शादी के लौट चुकी थी. कुछ मेहमान दुल्हन के परिजनों के साथ दुखी थे और उन्हें ढांढस बंधा रहे थे तो कुछ कानाफुसी कर रहे थे. हालांकि घर के बड़े बुजुर्गों ने हार नहीं मानी और लड़के वालों से बात जारी रखी. पुलिस ने भी इस पूरे मामले में सकारात्मक रवैया अपनाते हुए शादी हो जाने पर जोर दिया. आखिरकार दोनों पक्ष फिर शादी को तैयार हो गए. शामियाना तो उजड़ चुका था. ऐसे में कुन्डौली पुलिस की निगरानी में मंदिर में शादी हुई. 

यह भी पढ़ें: 

बरेली: दूल्हे ने दुल्हन की फ्रेंड को पहना दी वरमाला, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था
 

    follow google newsfollow whatsapp