UP: पिता से संपत्ति हड़पने के लिए कलयुगी बेटे ने तोड़ी सारी सीमाएं...उठाया खौफनाक कदम!

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची. आरोपी बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता को पिकअप वाहन से कुचलकर मार डाला.

NewsTak

NewsTak

• 06:07 PM • 05 Apr 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के बस्ती से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेटे ने ही अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया.  पिता की हत्या के लिए पहले बेटे ने खौफनाक प्लान बनाया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर पिता को पिकअप वाहन से कुचलकर मौत की नींद सुला दिया. इसके बाद बेटे ने पूरी वारदात को दुर्घटना बनाने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन, पुलिस ने उसके सारे प्लान पर पानी फेर दिया.

ये भी पढ़ें: मथुरा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की काली करतूत, लड़कियों की फीते से लंबाई नापकर करता ये काम

Read more!

अधिकार पाने के लिए बेटे ने की हत्या

ये मामला हरैया थाना क्षेत्र के परसौडा गांव का है. जहां 45 साल के रामसूरत चौधरी की हत्या उसके अपने ही बेटे ने इसलिए कर दी, क्योंकि वह उसे बेटे का अधिकार नहीं दे रहा था. दरअसल मृतक रामसूरत ने दो शादी की थी, जिसमें उसकी पहली पत्नी सरिता से तीन संतान पैदा हुई थी वहीं दूसरी पत्नी मिथिलावती से कोई संतान पैदा नहीं हुआ था.

20 वर्षों से अलग रह रही थी पहली पत्नी

मृतक की पहली पत्नी सरिता 20 साल से पति से दूर अपने मायके में रह रहीं थी. सरिता ने न्यायालय में भरण-पोषण और संपत्ति को लेकर रामसूरत पर मुकदमा कर रखा था. जिसके कारण इनके बीच विवाद चल रहा था और सरिता और उसका बेटा रामसूरत की हत्या करना चाहते थे.

दोस्तों के साथ प्लान बनाकर मार डाला

मृतक के पुत्र अमर ने पिता की हत्या के लिए अपने दोस्तों की मदद ली और इनकी प्लानिंग एक महीने से चल रही थी. घटना वाले दिन जब रामसूरत मोटर साइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी तय प्लान के हिसाब मौका मिलते ही अमर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बिना नंबर वाली पिकअप से टक्कर मारकर दी. जिससे की रामसूरत की मौके पर ही मौत हो गई.

एक लाख रुपए की दी थी सुपारी

मृतक की बहन चंद्रकला देवी ने थाना कप्तानगंज पर 6 लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश करने का मुकदमा दर्ज कराया था. डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी अमर चौधरी ने खुलासा किया कि उसने अपने पिता की हत्या के लिए अनिल चौधरी को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. डीएसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. फिलहाल, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: मुझे टच मत करना.. सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे को हिदायत देते हुए किया चौंकाने वाला खुलासा!

    follow google newsfollow whatsapp