यूपी पुलिस ने किया बड़ा एनकाउंटर... कुख्यात मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर ढेर, जानें कौन था वह

Sharp Shooter Anuj Kanojia Encounter: जमशेदपुर में हुई इस कार्रवाई का नेतृत्व यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही ने किया. खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने अनुज को घेर लिया. बताया जा रहा है कि अनुज ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

Sharp Shooter Anuj Kanojia Encounter

Sharp Shooter Anuj Kanojia Encounter

NewsTak

30 Mar 2025 (अपडेटेड: 30 Mar 2025, 07:47 AM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

अनुज कनौजिया पूर्वांचल के कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी के गैंग का अहम सदस्य था

point

वह पिछले कई सालों से फरार चल रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.

point

जमशेदपुर में हुई इस कार्रवाई का नेतृत्व यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही ने किया.

Sharp Shooter Anuj Kanojia Encounter: यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुख्यात मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया जमशेदपुर में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया. अनुज पर ढाई लाख रुपये का इनाम था और वह लंबे समय से पुलिस की नजरों में था. उसके खिलाफ मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों में 24 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. 

Read more!

कौन था अनुज कनौजिया?

अनुज कनौजिया पूर्वांचल के कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी के गैंग का अहम सदस्य था. यह गैंग जबरन वसूली, हत्या और सुपारी किलिंग जैसे संगठित अपराधों के लिए बदनाम है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनुज न सिर्फ एक शार्प शूटर था, बल्कि गैंग की कई बड़ी वारदातों में उसकी सीधी संलिप्तता थी. वह पिछले कई सालों से फरार चल रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.

मुठभेड़ में क्या हुआ?

जमशेदपुर में हुई इस कार्रवाई का नेतृत्व यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही ने किया. खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने अनुज को घेर लिया. बताया जा रहा है कि अनुज ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी. इस मुठभेड़ में अनुज को गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया. इस दौरान डिप्टी एसपी डीके शाही भी घायल हो गए.

हथियारों का जखीरा बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अनुज के पास से दो खतरनाक हथियार जब्त किए. इनमें एक 9MM ब्राउनिंग सर्विस पिस्टल और एक .32 बोर पिस्टल शामिल है. 9MM पिस्टल आमतौर पर सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल की जाती है, जिससे अनुज की पहुंच और खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है.

मुख्तार गैंग को झटका

इस कार्रवाई से मुख्तार अंसारी गैंग की कमर टूटने की संभावना जताई जा रही है. पूर्वांचल में आतंक का पर्याय रहे इस गैंग पर लगातार शिकंजा कस रहा है. पुलिस अब गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में तेजी से छापेमारी कर रही है, ताकि इस आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके.

    follow google newsfollow whatsapp