UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते गुरुवार को तेज आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं ने कहर बरपा दिया. इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया. अलग-अलग जिलों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस तबाही में 22 लोगों की जान चली गई. योगी सरकार ने इस दुखद हादसे को गंभीरता से लेते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही सभी जिलों को राहत कार्यों को तेज़ करने के निर्देश दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT
राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली और तेज हवाओं ने सबसे ज्यादा नुकसान मैनपुरी और कौशांबी में पहुंचाया.
कहां हुई कितनी जनहानि?
- फतेहपुर और आजमगढ़ में सबसे ज़्यादा 3-3 लोगों की जान गई.
- फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में 2-2 मौतें हुईं.
- गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में 1-1 व्यक्ति की जान गई.
- बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में भी 1-1 मौत दर्ज की गई.
तेज़ हवाओं और बिजली गिरने से सिर्फ इंसानों की ही नहीं, 45 पशुओं की भी मौत हुई है. वहीं कई जिलों में 15 मकानों को नुकसान पहुंचा है.
करीब 45 पशुओं की मौत
- गाजीपुर में 17, चंदौली में 6, बलिया में 5 पशु मारे गए.
- अंबेडकरनगर, बलरामपुर और गोंडा में 3-3,
- सुल्तानपुर में 2,
- अमेठी, कन्नौज और गोरखपुर में 1-1 पशु की मृत्यु हुई.
- फतेहपुर में अग्निकांड से 3 पशुओं की जान चली गई.
सरकार ने किया मुआवजे का एलान
- बड़े दुधारू पशु: ₹37,500
- छोटे दुधारू पशु: ₹4,000
- बड़े गैर-दुधारू पशु: ₹32,000
- छोटे गैर-दुधारू पशु: ₹20,000
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत कार्य तेजी से किए जाएं. मुआवजा राशि जल्द से जल्द प्रभावित परिवारों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन को सख्त आदेश दिए गए हैं. सरकार का कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में हर प्रभावित व्यक्ति के साथ खड़े होने का पूरा प्रयास किया जाएगा.
ADVERTISEMENT