आस्था के महाकुंभ से चिंताजनक खबर आई है. ये खबर सनातन को शर्मसार करने वाली है. अभी तक महाकुंभ में भारी भीड़ और अव्यवस्था के अलावा गंगा का गंदा हो रहा पानी लोगों को चिंता में डाल रहा था. अब एक ऐसी खबर सामने आई है जो होश उड़ाने वाली है. नारी सम्मान को घात पहुंचाने का काम महाकुंभ में धड़ल्ले से हो रहा है.
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे के फैक्ट चेक में ये बात सामने आई है कि यहां नहा रही मां-बहनों-बेटियों के वीडियो और फोटोज चुपके से क्लिक किए जा रहे हैं. हद तो तब हो रही है जब भारी भीड़ में मजबूर महिला श्रद्धालु कपड़े बदल रही हैं तब चुपके से वीडियो बनाया जा रहा है. बात वीडियो बनाने तक ही सीमित नहीं है. ये सोशल मीडिया रील्स में तो देखी ही जा रही हैं, वहीं बाजार में इनके दाम भी लग रहे हैं. इसका पूरा व्यवसाय ऑनलाइन मार्केट में जोरों पर है. ऐसे आपत्तिजनक और शर्मसार करने वाले वीडियोज को हजारों रुपए में बेचने की कोशिश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
आस्था के महाकुंभ से इतर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अलग ही खेल होता पाया गया. महाकुंभ में संगम पर नहाती महिलाओं-लड़कियों की फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर शेयर किया गया है. इसमें कुछ फोटो को टीजर के रूप में बनाकर ऐसे ही वीडियोज और फोटोज बेचने के लिए इस्तेमाल किया गया था. फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ऐसे ही हजारों फोटो-वीडियो मौजूद हैं. टेलीग्राम ग्रुप्स में लिंक के रूप में ऐसे फोटोज-वीडियोज शेयर हो रहे हैं.
पुराने वीडियो भी महाकुंभ के नाम पर फैला रहे
ये ऐसे वीडियो हैं जिसमें महिलाएं ऐसे समाजकंटक की गंदी नजर और उनके कैमरे के लेंस से बेखबर स्नान कर रही हैं और कपड़े चेंज कर रही हैं. इन वीडियोज में से कुछ पुराने भी हैं जिन्हें महाकुंभ का बताकर आगे बढ़ाया जा रहा है. पड़ताल में ये बात सामने आया है कि कुछ लोगों के पास महिलाओं-युवतियों के स्नान और कपड़े बदलने के वीडियो का बैंक है. उन्होंने ऐसे वीडियोज बड़ी संख्या में कलेक्ट किए हैं.
इंडिया टुडे ने ऐसे 2 टेलीग्राम चैनल का पता लगाया, जो गुप्त रूप से बनाए गए ऐसे आपत्तिजनक वीडियोज का एक्सेस देने का दावा कर रहे थे. इन ग्रुप्स के नाम "Ganga River Open Bathing Group", "Hidden Bath Videos Group" और "Open Bath Videos Group" हैं.
सर्च टर्म में बढ़ोत्तरी के साथ पैसों की मांग
टेलीग्राम एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म Telemetrio पर नजर डालें तो 12 से 18 फरवरी के बीच "open bathing" सर्च टर्म में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. अब बात आती है ऐसे वीडियोज के धंधे की. इन चैनलों को एक्सेस करने के लिए 1,999 रुपये से 3,000 रुपये तक चार्ज मांगा जा रहा है. जांच के दौरान कुछ ग्रुप्स डिलीट भी कर दिए गए.
डॉक्टर के यहां जांच कराने के भी वीडियो
केवल नहाने तक के वीडियो यहां नहीं ऑफर हो रहे बल्कि डॉक्टर के यहां अपनी बीमारी या प्रेग्नेंसी से जुड़ी जांच कराने गई महिलाओं के सीसीटीवी फुटेज भी दिखाने का दावा कर पैसों की मांग की जा रही है.
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भड़के
इधर मामले पर यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव जमकर भड़के. अखिलेश यादव ने कहा कि "ये एक अति अशोभनीय एवं संवेदनशील मामला है कि महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है. महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है.''
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कही ये बात
यह भी पढ़ें:
New Delhi Stampede: सीने में चिपका बच्चा, हाथ में डंडा...भगदड़ के बाद डबल ड्यूटी करती RPF की ये महिला कॉन्स्टेबल हो गई वायरल
ADVERTISEMENT