सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की कहानी तो आपको याद ही होगी. ऐसा ही एक मामला अब मुंबई से सामने आया है. यहां निशांत त्रिपाठी नामक एक शख्स ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. निशांत पेशे से एनिमेटर हैं. अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले उन्होंने पत्नी अपूर्वा के लिए एक प्यार भरा मैसेज भी छोड़ा. बता दें कि निशांत की मां कानपुर में रहती हैं. इस घटना के बाद मृतक के मां ने बेटे की पत्नी अपूर्व और उसकी मौसी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. खबर में आगे तफ्सील से जानिए क्या है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT
पत्नी के लिए छोड़ा प्यार भरा संदेश
आपको बता दें कि निशांत त्रिपाठी (41) ने 28 फरवरी को मुंबई के विले पार्ले स्थित एक होटल में अपनी जिंदगी खत्म कर ली. मरने से पहले वह अपनी कंपनी की वेबसाइट पर एक नोट लिखकर छोड़ गए थे. इस नोट में निशांत ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी अपूर्वा और उसकी मौसी को बताया. उन्होंने अपनी पत्नी के लिए लिखा, "हाय बेब, जब तक तुम ये पढ़ोगी, मैं जा चुका होऊंगा. मेरे पास तुम्हें कोसने का मौका था, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा. मैं बस प्यार चुन रहा हूं. मैं तुम्हें पहले भी प्यार करता था, अब भी करता हूं. और जैसा वादा किया था, ये प्यार कभी खत्म नहीं होगा."
निशांत ने मां से की आखिरी अपील
मरने से पहले निशांत अपनी मां, भाई और बहन के लिए भी एक संदेश छोड़ गए. इस संदेश में उन्होंने अपनी मां से अपूर्वा और उसकी मौसी को कभी माफ न करने भी बात कही. निशांत ने नोट में लिखा, "मां को पता है कि मेरी बाकी तकलीफों के अलावा मेरी मौत की असली वजह अपूर्वा और उसकी मौसी प्रार्थना भी हैं. मैं तुमसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि अब मेरी मां के पास मत जाना. वो पहले ही टूट चुकी हैं, उन्हें शांति से शोक मनाने दो."
होटल रूम के बाहर लिखा था ‘डू नॉट डिस्टर्ब’
निशांत त्रिपाठी पलघर में रहते थे, लेकिन अपनी मौत से तीन दिन पहले वह विले पार्ले के सहारा होटल में रुके थे. जब 28 फरवरी को होटल स्टाफ के दरवाजा खटखटाने पर जवाब नहीं मिला तो मास्टर की से रूम का दरवाजा खोला गया. दरवाजा खुलते ही निशांत की बॉडी नजर आई. वहीं, उनके रूम के बाहर "डू नॉट डिस्टर्ब" का बोर्ड भी टंगा मिला.
पत्नी और उसकी मौसी पर केस दर्ज
इस मामले में अब निशांत की मां ने बहू अपूर्वा और उसकी मौसी के पर केस दर्ज करा दिया है. अपूर्वा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुए है. पहले बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष और अब निशांत, इन दोनों मामलों ने महिलाओं की कानूनी सुरक्षा और पुरुषों के अधिकारों पर नई बहस शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: मेरे साथ शारीरिक संबंध बना लो, घर दिलवा दूंगा...महराजगंज में प्रधान पति ने महिला को दिया अश्लील ऑफर
ADVERTISEMENT