प्रयागराज में144 साल पर समुद्र मंथन जैसा अद्भुत संयोग बना है. इस महाकुंभ में देश-दुनिया से श्रद्धालु और साधु-संत आए हैं. कई अखाड़े भी संगम के तट पर अमृत स्नान के लिए आ चुके हैं. इसी दौरान यूपी तक की टीम नागा साधु दिगंबर विजय पुरी से मिली, जो अपने शरीर पर हजारों रुद्राक्ष धारण किए हुए हैं. दिगंबर विजय पुरी मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर से प्रयागराज पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने शरीर पर 35 किलो वजनी रुद्राक्ष धारण किए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT