100 साल बाद बन रहा शुभ संयोग: भद्र और मालव्य राजयोग से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/9

जून 2025 में आसमान में ग्रहों की खास चाल से एक ऐतिहासिक संयोग बन रहा है.100 साल बाद भद्र और मालव्य राजयोग एक साथ बनने जा रहे हैं. 

2

2/9

ज्योतिष के अनुसार ये दोनों राजयोग बेहद शुभ माने जाते हैं और जब ये एक साथ बनते हैं, तो जीवन में बड़ी सफलता, पदोन्नति और धनलाभ के योग बनते हैं.

3

3/9

इस खास समय में शुक्र ग्रह वृष राशि में प्रवेश कर मालव्य राजयोग बना रहा है, वहीं बुध ग्रह मिथुन राशि में जाकर भद्र राजयोग का निर्माण करेगा. 

4

4/9

इन दो योगों का प्रभाव कुछ राशियों पर विशेष रूप से शुभ रहेगा. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां जिन्हें मिल सकती है अचानक खुशियों की सौगात.

5

5/9

वृष राशि – वृष राशि के जातकों के लिए ये संयोग बेहद शुभ रहने वाला है. मालव्य राजयोग आपके लग्न में बन रहा है, जिससे आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. करियर में नए अवसर मिल सकते हैं, प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. निवेश से लाभ मिलेगा और आय के नए स्रोत बन सकते हैं. पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. रुके काम पूरे होंगे और सेविंग में भी सफलता मिलेगी.

6

6/9

सिंह राशि – सिंह राशि के लिए ये समय करियर और फाइनेंशियल ग्रोथ के लिहाज से अनमोल साबित हो सकता है. दोनों राजयोग आपकी कुंडली के कर्म और आय स्थान में बन रहे हैं. इस समय मेहनत का पूरा फल मिलेगा, साथ ही सीनियर्स का सहयोग भी प्राप्त होगा. बिजनेस में बड़ा मुनाफा और नौकरी में पदोन्नति की संभावना है. रुकी हुई योजनाएं आगे बढ़ेंगी और आत्मविश्वास में इज़ाफा होगा. सामाजिक स्तर पर प्रतिष्ठा बढ़ेगी और परिवार में सामंजस्य बना रहेगा.

7

7/9

कन्या राशि – कन्या राशि के लिए भद्र और मालव्य राजयोग किस्मत का दरवाज़ा खोल सकता है. यह योग भाग्य और करियर के स्थान में बन रहा है. इस समय विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं, जिससे करियर में नई दिशा मिलेगी. व्यापार में नए समझौते या साझेदारी का लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को उनके प्रयासों का उचित फल मिलेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और मानसिक शांति भी बनी रहेगी.  

8

8/9

100 वर्षों बाद बन रहे भद्र और मालव्य राजयोग का असर कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ है. यदि आप वृष, सिंह या कन्या राशि से हैं, तो यह समय आपके लिए नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का अवसर है. इस शुभ समय में मेहनत और योजनाओं के साथ आगे बढ़ें, सफलता आपके कदम चूमेगी.

9

9/9

टिप्स - इस समय किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करना लाभदायक रहेगा.बजट प्लानिंग करें और फिजूल खर्ची से बचें. सकारात्मक सोच बनाए रखें और नई संभावनाओं के लिए तैयार रहें. 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp